खड़गवां,@महादेव पाली का आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य चढ गया भ्रष्टाचार की भेंट,प्रशासन बना मुकदर्शक

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां, 02 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड खडगवा के ग्राम पंचायत पैनारी के महादेव पाली में आंगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है। उक्त निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इस क्षेत्र में शासकीय भवनों का निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्रियों में गुणवत्ता विहीन और घटिया समाग्री का इस्तेमाल होने से आने वाले भविष्य में बच्चों के जान माल के लिए खतरा साबित हो सकता है। कुल मिलाकर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार खुलकर दिखाई दे रहा है।
आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य की अगर बात करें तो कालम ( पिलर) एवं बिम में जो सरिया का उपयोग किया जा रहा है वो किसी ब्रांडेड या भारतीय मानक प्रमाणित नहीं है जबकि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा निर्माण कार्य के पूर्व भारतीय मानक प्रमाणित सामग्री के उपयोग करने का अनुबंध किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत पैनारी है मगर आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य देवाडाड के किसी ठेकेदार के द्रारा घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सामग्री और भारतीय मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के कालम बीम में छड़ की सही दूरी और तरीके से नहीं लगया गया है बीम और कालम के छड़ और रिंग की दूरी 11 इंच के लगभग लगाई जा रही है इससे भवन की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है की बीम और कालम मे छड़ का उपयोग भी कितना सही किया गया है भवन की मजबूती पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और भवन लगभग 80/ प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इसमें फ्लाई एस ईटों का उपयोग किया गया है मगर ईटों की मलिटी घटिया किस्म की है इन घटिया किस्म के ईटों से ही निर्माण कार्य कराया गया है।
इस घटिया गुणवत्ता विहीन निर्माण भवन का जिम्मेदार कौन है?
आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण कार्य पर सवाल यह उठता है कि प्रशासन के नाक के नीचे यह लाखों का आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है इसका जिम्मेदार कौन है? इस निर्माण कार्य में जितना जिम्मेदार ठेकेदार है। उतना ही निर्माण एजेसी की मिलीभगत कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया है। सबसे बडी जिम्मेदारी इस निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मूल्यांकन करने वाला इंजीनियर भी है जिनकी निर्माण कार्य के गुणवत्ता युक्त निर्माण की जवाबदारी होती है कि समय-समय पर वह निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की निगरानी करें। जब यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनकर तैयार होगा तो इस में मुहल्ले के नन्हे मुन्हें बच्चे अध्ययन करेंगे। यह भवन घटिया सामग्रियों और उचित मापदंड से तैयार नहीं होता है तो भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की जवाबदारी कौन किस कि होगी? ऐसे घटिया निर्माण कार्यों पर प्रशासन को तत्कालअंकुश लगाना चाहिए और सही समय पर संबंधित अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य का मूल्यांकन से पूर्व निर्माण कार्य कि गुणवत्ता की जांच किया जाना चाहिए जिससे आने वाले समय में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उक्त निर्माण कार्य बच्चों के भविष्य के जुड़ा हुआ है जिसमे धांधली करना न्यायोचित नहीं है वैसे तो प्रशासन के नाक के नीचे कई भ्रष्ट कार्य संचालित है जिनकी शिकायतें भी हुई है मगर ठोस कार्रवाई के नही होने से ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की बांछे खिल उठी है। समाचार लिखे जाने तक उक्त स्थल के निरीक्षण में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचा।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply