अंबिकापुर,02 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पवई फाल में बुधवार को नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में डूब गया था। छात्र का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गुरुवार की देपहर करीब तीन बजे बरामद किया। घटना के बाद से एसडीआरएफ टीम द्वारा छात्र की तलाश की जा रही थी। उसका शव चट्टान में फंस हुआ था।
जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम पथरी चंपापुर निवासी दिलीप यादव 16 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नए वर्ष पर 1 जनवारी को घर से पवई फाल पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गया था। पवई फाल के ऊपर सभी खाना बना रहे थे एवं नहा रहे थे। इसी बीच अचानक दिलीप का पैर फिसलने से वह करीब 100 फीट नीचे गहरे पानी में गिर गया।
दोस्तों ने तत्काल इसकी जानकारी मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। एसडीआरएफ की टीम ने शाम तक रेस्क्यू किया लेकिन दिलीप का पता नहीं चल सका। गुरुवार को अंबिकापुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चट्टानों में फंसे शव को दोपहर 3 बजे बाहर निकाला।
