रायपुर@कवासी लखमा पर केदार कश्यप का वार

Share


कहा…अनपढ़ थे तो नहीं बनना था मंत्री,बताएं किसने उन्हें मोहरा बनाकर किया इस्तेमाल

रायपुर,31 दिसम्बर 2024 (ए)। हाल ही में हुए ईडी के कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मची हुई है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के अनपढ़ वाले बयान के बाद अब मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है।उन्होंने कहा कि कवासी अगर अनपढ़ थे तो उन्हें मंत्री बनने से इनकार कर देना था।
अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया : कवासी लखमा
ईडी की छापेमार कार्रवाई के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला। अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों ने जो कागज लाए उसमें दस्तखत करता रहा।
ईडी रेड के बाद पता चला की अनपढ़ है : मंत्री केदार कश्यप
ईडी की रेड के बाद कवासी लखमा की सफाई पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कवासी अनपढ़ है। ये बात उन्हें ईडी रेड के बाद पता चल रही है. अनपढ़ वाले बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा को घेरते हुए कहा कि अनपढ़ थे तो मंत्री बनने से इनकार कर देना था। कवासी बताएं, उन्हें मोहरा बनाकर किसने इस्तेमाल किया. आदिवासी झूठ नहीं बोलते, कवासी सच बोलकर दिखाएं. 2500 करोड़ के घोटाले का असली चेहरा सामने लाएं।
दीपक बैज के बयान पर मंत्री कश्यप का पलटवार

छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने वाले पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता था। मंत्रियों को कोई जानकारी नहीं होती थी। कांग्रेस ने आपराधिक घटनाओं की ओर धकेलने का कार्य किया, कांग्रेस ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया लेकिन अब विष्णुदेव साय की सरकार है। कानून से कोई नहीं बच सकता है।
कवासी लखमा को मिलता था मोटा कमीशन
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक और पूर्व उत्पाद शुल्क मंत्री कवासी लखमा (71) ने शराब घोटाले से हुई अपराध की आय का हिस्सा नकदी के रूप में प्राप्त किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दावा किया कि लखमा को हर महीने बड़ी संख्या में नकदी प्राप्त होती थी। ईडी ने इसे लखमा के खिलाफ प्रमुख सबूत बताया है। संघीय एजेंसी ने मनी लॉन्डि्रंग जांच के तहत 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर, सुकमा और धमतरी जिलों में लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के परिसरों पर छापे मारे थे। तलाशी अभियान लखमा के आवासीय परिसर में चलाया गया था। ईडी अधिकारी का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान पता चला है कि लखमा ने उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल दौरान नकदी के रूप में अपराध की आय प्राप्त की थी।
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने घोटाले से अर्जित आय का किया इस्तेमाल
ईडी को मिले अहम सबूत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को खुलासा किया कि उसने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा कथित शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय के दुरुपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। ईडी के अनुसार, यह घोटाला 2019-22 के बीच हुआ था, जब राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी। ईडी ने एक बयान में कहा कि तलाशी अभियान लखमा के आवासीय परिसर में चलाया गया, जो आबकारी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर अपराध की आय के मुख्य प्राप्तकर्ता थे।


Share

Check Also

गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया

Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …

Leave a Reply