अंबिकापुर@रात 12 बजते ही जमकर हुई आतिशबाजी, लोगों ने किया नए साल का स्वागत

Share


अंबिकापुर, 31 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। वर्ष 2024 को विदा कर वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से जश्न में डूबे हुए हैं। साल के आखिरी दिन पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं शहर में भी युवाओं ने केक काटकर व अन्य कार्यक्रमों के जरिए नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। साल के आखिरी दिन जैसे-जैसे शाम ढलती गई,लोगों का उत्साह बढ़ता ही गया। विशेषकर युवा नए साल के स्वागत में अपनी ही धुन में नजर आए। वहीं नए वर्ष पर सरगुजा पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। किसी प्रकार को कोई व्यावधान उत्पन्न न हो इसके लिए शहर के 17 स्थानों को चिन्हांकित किया गया है। जहां पुलिस बल तैनात रहेगी। बुधवार को नए साल के पहले दिन गार्डन्स के साथ ही मंदिरों में भीड़ रहेगी। लोग अपने दिन की शुरुआत देव दर्शन के साथ करेंगे। इससे शहर के महामाया मंदिर, समलाया मंदिर,दुर्गा मंदिर,साईं मंदिर सहित अन्य मंदिरों में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे। वहीं मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद व ईसाई समाज के लोग गिरजाघरों में प्रार्थना कर नए साल की शुरूआत करेंगे। इसके बाद पार्टी और पिकनिक का दौर चलेगा। वहीं शहर के गार्डन,पार्क,पिकनिक स्थलों पर भीड़ रहेगी। लोग परिवार के साथ नए साल के पहले दिन को खास बनाने जश्न मनाएंगे। मैनपाट में नए साल के स्वागत का जश्न 25 दिसंबर से ही शुरू हो गया है। लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने व घूमने आ रहे हैं। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट,उल्टा पानी, जलजली,मेहता प्वाइंट,परपटिया सनसेट, बूढ़ानाग सहित अन्य स्थानों पर नए साल के पहले दिन भीड़ रहेगी। इसके अलावा सरगुजा संभाग के अमृतधारा, रकसगंडा, सारासोर, कुमेली घाट, घुनघुट्टा, कुंवरपुर डेम, तातापानी, चेंद्रा जलप्रपात सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर लोग पहुंच रहे हैं। साल के अंति दिन 31 दिसंबर के देर शाम से ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोग अपने दोस्तों, परिचितों और परिजन को बधाई देकर शुभकामनाएं देते रहे। इसके लिए मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। शुभचिंतक भी एक-दूसरे को बधाई देते रहे। रात 12 बजते ही लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर नए वर्ष 2025 का स्वागत किया।
पुलिस की रहेगी कड़ी नजर
नए वर्ष पर किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए सरगुजा पुलिस सुरक्षा की तैयारी कर रखी है। शराब सेवन कर वाहन चालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित पार्कों,पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस बल तैनात रहेगा। तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर अथवा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले संशोधित वाहनों को जत कर, चालानी कार्यवाई की जाएगी।उारदायित्वपूर्ण एवं सभ्य तरीके से उत्सव मनाएं। सार्वजनिक स्थल पर अनुचित आचरण, अशिष्टता अथवा दुव्यवहार करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समयावधि के उपरांत तेज आवाज में संगीत बजाना अथवा डीजे का उपयोग करना ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियमावली, 2000 के अंतर्गत दंडनीय है। उपकरण जत किए जाएंगे एवं उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply