@ टिकट बिक्री और अजीत कुकरेजा की वापसी पर विरोध बढ़ा
रायपुर,30 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कुछ नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर विवाद गहरा गया है। इस बार, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पूर्व कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा की पार्टी में वापसी पर विरोध जताया है। इससे पहले, जुनेजा ने जोगी परिवार और बृहस्पत की कांग्रेस में पुनः प्रवेश पर भी अपनी असहमति और नाराजगी व्यक्त की थी। अब, जुनेजा ने पार्टी में टिकटों की बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस में नया विवाद उत्पन्न हो गया है। कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर उन्होंने अजीत और आनंद कुकरेजा पर आरोप लगाया कि ये दोनों नेताओं ने हमेशा पार्टी के टिकट को पैसे के बल पर हासिल करने की बात की है और अब वही पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। जुनेजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकटों की बिक्री की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे पार्टी की साख को नुकसान पहुंच रहा है।कुलदीप जुनेजा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कार्यकर्ताओं और जनता में विश्वास बनाए रखा जा सके। इसके साथ ही, जुनेजा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस में टिकट के लिए पैसों की लेन-देन की बातें खुलेआम की जाती हैं, जिससे पार्टी का इमेज प्रभावित होती है।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …