कोरबा,@भाजपा पार्षदों ने महापौर के खिलाफ किया प्रदर्शन

Share


कोरबा,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा नगर पालिका निगम की सामान्य सभा से पहले भाजपा पार्षदों ने महापौर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए। इस दौरान पार्षदों ने महापौर राज किशोर प्रसाद के कथित घोटालों के नाम वाली शर्ट पहनकर और ढोल-नगाड़ों के साथ सामान्य सभा में पहुंचकर अपना विरोध जताया । पार्षदों ने साल में केवल एक बार सामान्य सभा होने पर भी नाराजगी जताई। इस प्रदर्शन के दौरान, पार्षदों ने महापौर के खिलाफ नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल ने महापौर राज किशोर प्रसाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षदों ने महापौर पर कथित घोटालों के आरोप लगाते हुए विरोध जताया। पार्षदों ने महापौर के खिलाफ नारे लिखी शर्ट पहनकर और ढोल-नगाड़ों के साथ सामान्य सभा में पहुंचे एवं इस्तीफे की मांग की।
पार्षदों का कहना था कि साल में केवल एक बार सामान्य सभा आयोजित करना नगर निगम प्रशासन की निष्कि्रयता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं जैसे सफाई, पानी और सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीँ महापौर राज किशोर प्रसाद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नगर निगम विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है और सामान्य सभा में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply