वडापलानी@ भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

Share

वडापलानी,30 दिसंबर 2024 (ए)। तमिलनाडु के वडापलानी स्थित भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दावा किया कि मंदिर में बम लगाए गए हैं और वे जल्द ही फट जाएंगे। यह कॉल सोमवार सुबह 12 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई।धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लिया और बम जासूस एवं निपटान दस्ते को वडापलानी मंदिर परिसर में भेजा। सब-इंस्पेक्टर महेश मारिया के नेतृत्व में टीम ने मंदिर में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी उस समय की गई जब मंदिर सुबह की पूजा के लिए खुला था। खोजी कुत्ते भैरव की मदद से पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया।


Share

Check Also

अनंतनाग@ पहलगाम हमले के गुनहगारों की सूचना देने वालों को मिलेगा 20-20 लाख का इनाम

Share अनंतनाग ,24 अप्रैल 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 …

Leave a Reply