कोरबा,@शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनो को अव्यवस्थित ढंग से पार्क करने वालो पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Share


कोरबा,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों के व्यवस्थित संचालन को लेकर यातायात पुलिस जुटी हुई है। जिसमे कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग से निहारिका मुख्य मार्ग जाने वाले सडक पर वाहनो को अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने वाले वाहन मालिकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पहले समझाईस भी दिया गया है। अब यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन मालिकों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है, साथ ही क्रेन के जरिए अव्यवस्थित खड़े करने वाले दुपहिया वाहनो को भी पुलिस जत कर कार्यवाही सुरु कर दी है साथ ही अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से किया जा रहा है,जिससे अन्य राहगीरों को असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कार्यवाही यातायात प्रभारी के नेतृत्व में उनके सहयोगी निरीक्षक और कर्मी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर लोगों को नियम पालन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। यातायात पुलिस की ओर से बताया गया कि सबसे अधिक समस्या ट्रांसपोर्ट नगर से पावर हाउस रोड के बीच कुछ स्थानों पर है जहां पर अव्यवस्थित ढंग से दोपहिया वाहनो को खड़ा कर दिया जाता हैं इसलिए लगातार पाम मॉल के सामने कार्यवाही की जा रही है। पिछली रात भी कार्यवाही करते हुए काफी संख्या में दुपहिया वाहनो को जप्त किया गया । यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है के पार्किंग के लिए जो व्यवस्था दी गई है उस पर अमल करें एवं कार्यवाही होने से बचे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply