लखनपुर@दूसरे प्रांत काम करने गया युवक 6 महीने से लापता अब तक नहीं मिला सुराग

Share

लखनपुर, 30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ का सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिले में निवास करने वाले भोले भाले आदिवासी लोगों को पैसे का लालच देकर दूसरे प्रांतों में काम करने ले जाया जाता है। दूसरे प्रांत गए कुछ मजदूर तो जैसे तैसे करके अपने घर तक वापस आ जाते हैं। कुछ ऐसे भी मजदूर जो दूसरे प्रांतों में काम करने गए परंतु आज तक अपने घर नहीं लौटे। लखनपुर क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां दूसरे प्रांतों में काम करने गए मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया जाता है यही नहीं काम करने से इंकार करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जन प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बंधक मजदूरों को उन्हें सकुशल वापस लाया जाता है। अब तक सरगुजा जिले के सैकड़ों लोग लापता है जिनका पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है और उनके परिजन परेशान है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां 6 माह पूर्व अपने साथियों के साथ काम की तलाश दूसरे प्रांत गया 40 वर्षीय युवक आज तक अपने घर नहीं लौटा है और न ही अपने परिवार वालों से किसी भी प्रकार का संपर्क किया है। परिजनों के द्वारा माह जुलाई 2024 में लखनपुर थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया। परंतु अब तक लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक विशेष आरक्षित जनजाति के 40 वर्षीय युवक कमल साय पण्डो पिता राम साय पण्डो ग्राम लोसगीडेलुआबर थाना लखनपुर निवासी जो 6 माह पूर्व अपने साथियों के साथ दूसरे प्रांत काम करने गया हुआ था। लापता युवक के साथी तो अपने घर लौट आए परंतु राम साय पण्डो 6 माह बीत जाने के बाद भी अपने घर नहीं लौटा। जिसे लेकर उसके घर वाले परेशान है। परिवार वालों के द्वारा बताया जा रहा है की आखिरी बार लापता युवक को जगदलपुर के किसी होटल में काम करते दिखा था। परिवार वालों के द्वारा लापता युवक की खोजबीन की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। महा जुलाई 2024 में परिवारजनों ने लखनपुर थाने पहुंचे गुमसुदगी दर्ज कराने आवेदन दिया गया था। लापता युवक के परिवार वालों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है।यही नहीं पुलिस के कहने पर परिवार वाले रायपुर तक खोजबीन करने पहुंचे परंतु लापता युवक का कुछ पता नहीं चला। विशेष आरक्षित जनजाति का पण्डो परिवार पुलिस की सहायता नहीं मिलने से काफी निराश और हताश है। परिवार वालों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द लापता युवक कमल साय पण्डो को ढूंढकर उसे उसके घर वापस लाया जाए।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply