अंबिकापुर,@आरक्षण कम कर पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों का हनन कर रही सरकार

Share


अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की उपेक्षा से पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग नाराज है। आरक्षण को लेकर 29 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। पिछड़ा वर्ग का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में पिछड़े वर्ग के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया सरगुजा जिला बस्तर जिला में पंचायत के चुनाव में ओबीसी आरक्षण को शून्य कर दिया गया। नगर पालिका नगर निगम के चुनाव में पहले जो आरक्षण ओबीसी को मिलता था उससे घटकर कम कर दिया गया है यह पिछड़े वर्ग समाज की अपेक्षा की जा रही है। हमारी निरंतर मांगों से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यह पिछड़े वर्ग के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसे जिससे पिछड़ा वर्ग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले समय में प्रदेश के आव्हान पर पूरे प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ते हुए नगर बंद चक्काजाम करेंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी राज्य सरकार की होगी। परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में गांधी चौक अंबिकापुर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के बाद नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सुभाष साहू प्रदेश सचिव, भूलेश्वर राजवाड़े, रामावतार गुप्ता, नित्यानंद ठाकुर, पारसनाथ राजवाड़े, शैलेंद्र शर्मा, डॉ. कृपाशंकर पटेल, कमलेश यादव, रघुनंदन सोनी, उमाशंकर कुशवाहा, इंदु कश्यप, मालती यादव, संजू सोनी, रश्मि सोनी, यशोदा साहू, गिरिजा ठाकुर, उषा सोनी सहित अन्य शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply