अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के ग्राम आरा में एक व्यक्ति न्यू ईयर के अवसर पर शराब बिक्री करने के लिए अपने घर में रखा था। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने छापेमारी कर 77 पाव गोवा व्हिस्की शराब जत किया है। मामले में टीम ने युवक को गिरफ्तार किय है।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब की तस्करी को देखते हुए उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने उडऩदस्ता टीम को कार्रवाई के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आबकारी उडऩदस्ता टीम को सोमवार को गश्त के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की बलरामपुर जिले के चौकी बरियों के ग्राम आरा निवासी राजू गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता न्यू ईयर पर शराब बेचने के लिए भारी मात्रा में मध्य प्रदेश से शराब लाया है। सूचना पर टीम छापेमारी कर 77 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब जत किया है। मामले में टीम ने आरोपी राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता व अन्य स्टाफ शामिल रहे।
