कुसमी@कुसमी कोहरे से ढका,मौसम में परिवर्तन से बढी ठंड

Share

कुसमी,29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले का कुसमी लाक क्षेत्र में ठंडी का मौसम जब आता है तो मानो लोग ठंड से कंप कपाने लगते है क्योंकि बलरामपुर जिले का कुसमी लाक क्षेत्र का बडा हिस्सा पहाडीयों में बसा हुआ है कुसमी लाक का सामरी क्षेत्र तो पहाडों पर ही बसा हुआ है छाीसगढ़ की सबसे ऊंची चौटी गौरलेटा पहाडी भी इसी लाक क्षेत्र में पड़ता है यानि यह क्षेत्र काफी ऊंचाईयों में बसा हुआ है जिसके वजह से यहां अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ ज्यादा हि ठंड पड़ती है,वही बात करे तो शनिवार के दिन की तो दिनभर धुप-छांव के बाद शाम को हवाओं के साथ हल्की बारिश के होने से ठंड और भी बढ गया है रविवार की सुबह काफी समय तक कोहरे के चादर से कुसमी ढका रहा,वही 2024 के अंतिम माह के अंतिम दिनों में ठंड काफी बढी हुई है लोग ठंड से बचने के लिये गर्म कपडे का इस्तेमाल तो कर ही रहे है साथ हि अलाव जला कर ठंड से अपना बचाव भी लोग कर रहे है।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply