अंबिकापुर@सर्राफा संघ अंबिकापुर का चुनाव हुआ संपन्न,परशुराम सोनी अध्यक्ष,रंजीत सोनी सचिव,कृष्णा सोनी कोषाध्यक्ष बने…

Share


अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज सर्राफा संघ अंबिकापुर के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष का निर्वाचन था आज के दिन अच्छी बरसात हो रही थी फिर भी सर्राफा संघ के 80 प्रतिशत सदस्य इस चुनाव में भाग लिया चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन किया गया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। चुनाव अधिकारी श्री राजेश सोनी ने इस प्रक्रिया को 15 दिन पहले से प्रारंभ किया पहले नामांकन का समय दिया नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए दो नाम आए थे श्री परशुराम सोनी श्री श्री रंजीत सोनी सचिव के लिए श्री अंशुल सोनी कोषाध्यक्ष के लिए श्री कृष्णा सोनी का नाम आया था।
रंजीत सोनी अंशुल सोनी दोनों ने अपना नाम इस निर्वाचन से वापस ले लिया इस तरह केवल एक प्रत्याशी बचे सर्राफा संघ के उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व समिति से श्री परशुराम सोनी को सर्राफा संघ का अध्यक्ष बनाया श्री कृष्णा सोनी को सर्राफा संघ का कोषाध्यक्ष बनाया।
अध्यक्ष बनने के बाद सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने श्री रंजीत सोनी को सर्राफा संघ का सचिव बनाया इस तरह से सर्राफा संघ का निर्वाचन समाप्त हुआ।
लगभग 20 वर्षों से श्री परशुराम सोनी सर्राफा संघ का दायित्व निभा रहे हैं दो बार चुनाव जीता एवं कई बार मनोनीत किया गया।
वर्तमान में अभी तीन संगठन का दायित्व निभा रहे हैं ओबीसी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी।
सरगुजा संभाग प्रभारी सोनार उत्थान समाज सर्राफा संघ के उपस्थित सदस्यों ने तीनों पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज की बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित वरिष्ठ सदस्य पूर्व पदाधिकारी एवं सम्माननीय सदस्य गण उपस्थित थे ।
बजरंगी सोनी रविंद्र सोनी, अरुण अग्रवाल वासुदेव सोनी बलराम सोनी योगेश ओमप्रकाश सोनी संतोष सोनी,आलोक सोनी सोनी , महेंद्र सोनी ,रघुनंदन सोनी ,प्रदीप सोनी,अशोक सोनी ,अखिलेश सोनी , वायु देव सर्राफ , गणपति ,कृष्णा प्रसाद सोनी ,मनोज सोनी , गोविंद सोनी ,रवि शंकर सोनी , राजेंद्र सोनी ,रवि सोनी , पंकज वर्मा ,लकी सोनी ,मुकेश सोनी , विश्वनाथ सोनी , संजय सोनी , कुंदन सोनी ,विशाल सोनी , रिशु सोनी ,अमन सोनी ,संजय सोनी ,आदर्श सोनी ,असमाद मलिक ,ऋषभ सोनी , सरजू सोनी , बैजू सोनी ,कांत सोनी ,वीरेंद्र सोनी ,राहुल सोनी , अंकित सोनी ,अनिरुद्ध सोनी , शिवम सोनी ,अमित सोनी , आर वी ज्वेलर्स ,सुनील कुमार सोनी ,कृष्णा रजत ,मनीष सोनी , विकास सोनी ,दीपक सोनी ,अरुण सोनी ,स्टील एवं आभूषण भंडार , धर्मेंद्र सोनी ,रंजीत कुमार सोनी , प्रदीप सोनी ,अमन सोनी ,लड्डू सोनी माही ज्वेलर्स मां वैष्णो ज्वेलर्स ,अमित सोनी ,विनोद सोनी ,मुकेश कुमार सोनी , सूरज सोनी ,ऋषि वर्मा , श्याम सोनी ,चंदन सोनी श्री पिंटू सोनी श्री राजेश सोनी , साक्षराज सोनी , लव कुमार सोनी , गणेश ,मनोज सोनी ,गंगाराम ,रवि सोनी ,प्रदीप सोनी जय हिंद ज्वेलर्स , बालाजी सोनी के उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ परशुराम सोनी, सर्राफा संघ अध्यक्ष अंबिकापुर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी सोनार उत्थान समाज, प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग प्रभारी ओबीसी महासभा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply