अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। जीवन को संजीवनी देने वाले अनमोल दान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को मीना तिवारी ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। यह पहल रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व को समाज में बढ़ावा देना है। रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा छाीसगढ़ में एकमात्र ऐसी संस्था है, जो लगातार इन अहम मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है और समाज में इन दान क्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी, एक वैश्विक संगठन के रूप में, हमेशा अपने अभियानों के माध्यम से समाज में सहायता और समर्थन का संचार करती रही है। यह संगठन न केवल संकट के समय में मदद करती है, बल्कि जीवन रक्षा के लिए जन जागरूकता अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के प्रयासों से छाीसगढ़ में लोग अब नेत्रदान, अंगदान और देहदान के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं और इन क्रियाओं में अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं।इस महत्वपूर्ण पहल में मीना तिवारी के परिवार के सदस्य-बलराम तिवारी (पति), नवीन तिवारी (बेटा),किशोर तिवारी (परिवार के सदस्य) और रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा के डिस्टि्रक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्पण सिंह चौहान, आजीवन सदस्य आर्यन सिन्हा सहित कई परिवार के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान किया। इस पहल से एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है, जो अन्य लोगों को भी इस महान कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के डिस्टि्रक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा,यह संकल्प समाज के लिए एक प्रेरणा है। हम गर्व महसूस करते हैं कि मीना तिवारी ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। उनका यह कदम न केवल दूसरों को जागरूक करेगा, बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी मजबूत करेगा। हम आशा करते हैं कि इस पहल से और लोग भी आगे आएंगे और दान के माध्यम से समाज की सेवा करेंगे। हम रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से इस तरह के जागरूकता अभियानों को निरंतर बढ़ावा देंगे, ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और समाज के प्रति योगदान दें। रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस अवसर पर अपील करती हैं कि हर व्यक्ति मीना तिवारी की तरह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और इस महान कार्य में भागीदार बने। यह संदेश केवल नेत्रदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अंगदान और देहदान के प्रति भी लोगों को जागरूक करती है। जो अंग किसी दूसरे के लिए जीवनदायिनी बन सकते हैं, उनका दान करना सबसे बड़ा उपकार हो सकता है।
आपका छोटा सा दान किसी के लिए जीवनदायिनी हो सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा की यह पहल एक जीवन देने वाली प्रक्रिया है। आज हमें यह संकल्प लेना है कि हम समाज में नेत्रदान, अंगदान और देहदान के महत्व को समझेंगे और इसे बढ़ावा देंगे। यह हमारे समाज के हर एक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बना सकता है। आइए, हम सब मिलकर एक नई दिशा की शुरुआत करें, जहां हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में मानवता के इस सबसे बड़े दान में हिस्सा ले। क्योंकि,जब हम दूसरों के लिए जीते हैं, तो ही हमारी जिंदगी का सचमुच सही मायने में मूल्य है।
