- बच्चे का शव लेकर परिवार और समाज के लोग कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस
- एसपी कार्यालय पहुंचे पुलिस अधिकारी, शव, पीडि़त और परिवार को लेकर निकले जमनीपारा, बोले होगी कड़ी कार्यवाही

बैकुण्ठपुर,27 दिसंबर 2024 (घटती घटना)। गजब का मामला सामने आया है जब शादी का झांसा देकर प्रेमिका से संबंध बनाया और संबंध के बाद प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया, जन्म के कुछ दिन बाद बच्चे की मौत हो गई फिर भी पिता नहीं आया और मोबाइल भी बंद कर लिया, बच्चे का शव लेकर एसपी कार्यालय के सामने काफी संख्या में महिलाएं और गांव के लोग सुबह से बैठे है, सभी एसपी कोरिया से मिलना चाहते है, उनकी मांग है कि समाज की एक युवती के साथ समाज के ही युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
दरअसल, कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत जमनीपारा का एक युवक ने अपने ही समाज की युवती से 10 साल से प्रेम संबंध था, युवक युवती को बार बार शादी करने की बात कहता, बाद में युवती गर्भवती हो गई, मामला थाने पहुंचा तो युवक को बिठाया गया, बाद में छोड़ दिया, पर युवक ने युवती के साथ विवाह नही किया, बाद में युवती गर्भवती हो गई, और एक बच्चे को जन्मदिन दिया, युवक को बताया गया पर वो देखने नही आया, बच्चे के जन्म के 14 दिन बाद उसकी 27 दिसंबर 2024 को मौत हो गई, आरोपी युवक को कई बार बुलाने गए तो मोबाइल बन्द कर फरार हो गया, इधर पीडि़त परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई, परिवार का कहना है वो इस बच्चे का पिता है सामाजिक रूप से क्रियाकर्म में उसकी भागीदारी की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद आज 28 दिसंबर 2024 को पीडि़त युवती के साथ काफी संख्या में सामाजिक लोग , महिलाएं व मृत बच्चे के शव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचे है, सभी एसपी कोरिया के इंतजार कर रहे है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
2 घंटे से एसपी कार्यालय के सामने शव लेकर बैठे समाज के लोगो
पुलिस अधिकारियों ने युवती से बात की, परिजनों से मिले, शिकायत पत्र को लिया, पीडि़त युवती को अपने शासकीय वाहन में बिठाया, शव को सुरक्षित लेकर उनके साथ चलने को कहा, एसपी कार्यालय पहुंचे पुलिस ने परिजनों और पीडि़त युवती को ढांढस दिलाया और कहा कि पहले एफआईआर दर्ज होगी और फिर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी, फिलहाल एसपी कार्यालय से सभी लेकर पुलिस घर की ओर निकल गई है।