
अंबिकापुर,28 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर आज दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया।
मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सडक से उतरकर झाडिय़ों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया। अंबिकापुर के भट्ठी रोड गणेश दादा गली निवासी निवासी शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह 25 वर्ष अपने दोस्त गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चठिरमा निवासी विकास भगत के साथ कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 से शनिवार की दोपहर बिलासपुर जाने निकला था। विकास भगत का चठिरमा में पेट्रोल पंप है। दोनों दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर कोरबा थाना क्षेत्र के चोटिया को पार हुए थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सडक से उतरकर खेत में गिर गई और उसमें आग लग गई।
इसी बीच ट्रक भी कार के ऊपर जा चढ़ा। इससे ट्रक भी जलने लगा। हादसे में शिवम सिंह समेत दोनों युवकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिर कार के भीतर से दोनों युवकों का शव बाहर निकाला गया। शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे में दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।