अंबिकापुर,28 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमलाया के पास से दो बदमाशों ने पिस्टल सटाकर एक युवक से बाइक लूटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 आरोपियो को घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली। मामले में 5 आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तो पुलिस दंग रह गई। ये सभी हरियाणा से आकर लठैत का काम करने वाले थे। जमीन पर कजा दिलाने सहित अन्य बाहुबल का काम करने वाले थे। ये इस काम के लिए हरियाणा से 1 लाख रुपए किराए पर स्कॉर्पियो ले रखा था। लेकिन स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट हरियाणा के होने के कारण इन्हें अंबिकापुर शहर व आस पास के क्षेत्रों में चलने में परेशानी हो रही थी। इस लिए बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि साहाबु यूपी का रहने वाला है। वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरभावना में नल जल योजना के ठेकेदार मनीष अग्रवाल के ठेकेदारी में मुंशी का काम करता है। वह 15 दिसंबर को ठेकेदार की बाइक सीजी 15 डीटी 5381 लेकर ठेकेदारी के काम से सीतापुर गया था। वहां से वह वापस साइड पर ग्राम डुमरभावना जा रहा था। तभी बमलाया के पास दो अज्ञात व्यक्ति इससे लिफ्ट मांगे, वह बाइक को जैसी ही रोका एक व्यक्ति कनपीट व दूसरा पेट में कट्टा सटाकर बाइक को लूटकर अंबिकापुर की ओर फरार हो गए। साहाबू ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम बमलाया से अंबिकापुर की ओर रास्ते में लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को जानकारी लगी की घटना में एक काले रंग की स्कार्पियो एवं अन्य आरोपियों के मामले में शामिल होने की जानकारी लगी। आरोपियों ने अंबिकापुर में जिस रास्ते का उपयोग किया था पुलिस उसकी पहचान कर मुखबिर तैनात की थी। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली की सभी आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। मुखबिर की सूचन पर पुलिस ने किराए के मकान से आरोपी अमित कुमार पिता करमवीर उम्र 35 वर्ष निवासी रोहतक वार्ड क्रमांक 10 जिला रोहतक हरीयाणा, अजमेर खान पिता अजीत उम्र 24 निवासी धामर थाना-सदर जिला-रोहतक हरियाणा, विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष निवासी किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरीयाणा, अभिषेक सिंधु पिता सदानन्द सिंधु उम्र 30 वर्ष निवासी खेड़ीसाध थाना -आईएमटी जिला रोहतक हरीयाणा व सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र-22 वर्ष निवासी इसराना पानीपत थाना इसराना जिला- पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय लोहार पूर्व में किसी व्यक्ति के माध्यम से भूमि पर कजा दिलाने के लिए अंबिकापुर आया था। यहां से वापस जाने के बाद अपने अन्य दोस्तों को बताया कि अंबिकापुर में भूमि पर कजा दिलाने का काम किया जा सकता है। यहां के लोग काफी सीधे-साधे हैं। बाहुबल का काम करने सभी हरियाणा से पिस्टल, डंडा व अन्य हथियार लेकर 11 दिसंबर को एक लाख रुपए महीना किराय पर स्कॉर्पियो लेकर अंबिकापुर आए थे और सभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे थे। ये सभी बाहुबल से जमीन पर कजा दिलाकर रुपए कमाना चाह रहे थे।
इस लिए लूटी बाइक
स्कॉर्पियो में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। जिस कारण अंबिकापुर व आस पास के क्षेत्रों में घुमने में इन्हें परेशानी हो रही थी। इस लिए 15 दिसंबर को सीतापुर के ग्राम बमलाया के पास से आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु बाइक लूटी थी। बाइक लूटने के बाद दोनों आरोपी लुचकी घाट काली मंदिर के पास पहुंचकर बाइक का नंबर प्लेट को तोडकर फेंक दिया था और बाइक की डिक्की को जला दिया था। 17 दिसंबर को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत हो गया था। जानकारी होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने सभी वापस चले गए थे। जाने से पूर्व आरोपी अजमेर और अभिषेक ने शाम को बाइक को घुनघुट्टा डेम खर्रापारा सोगहा के पास लूट की बाइक को चाभी सहती छोड़ दिया था। इसके बाद सभी हरियाणा अंतिम संस्कार में शामिल होने चले गए थे। अंतिम संस्कार के बाद सभी पुन: वापस आकर किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपियों के कजे से पुलिस ने स्कार्पियो, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 6 नग मोबाइल फोन, 7 नग डंडा, 1 नग जिओ फाइबर जत किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा धारा 309(4), 310(2) एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सीपी तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक मनीष सिंह, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह अशोक यादव, रमेश रजवाड़े विकाश मिश्रा, जितेश साहू, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र पैकरा उमेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह सक्रिय रहे।
