रायपुर@ बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव

Share

@ सरकार का बड़ा फैसला… छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
@ नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा…
@ उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी
@ 7 जनवरी के बाद कभी लागू हो जाएगी आचार संहिता
रायपुर,27 दिसम्बर 2024 (ए)।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलट पेपर के जरिए होंगे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।
मंत्री अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईवीएम मशीनों की तैयारियों में समय लग रहा था, इसलिए बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग इस प्रक्रिया की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है और नियमों में बदलाव के साथ आरक्षण प्रक्रिया भी चल रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने यह भी बताया कि आरक्षण प्रक्रिया और महापौर चुनाव के लिए 7 तारीख तय की गई है। जैसे ही आरक्षण प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को इस बारे में सूचना भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था लागू की गई है और कई नियमों में बदलाव किया गया है। कानून में बदलाव कर यह व्यवस्था तैयार की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया है, ताकि छूटे हुए नाम जोड़े जा सकें। चुनाव प्रक्रिया में तेजी से काम हो रहा है। मार्च में बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि चुनाव परीक्षाओं से पहले संपन्न हो जाएंगे।
ईवीएम से लग रहा था समय
दरअसल, ईवीएम मशीन से चुनाव की तैयारी में समय लग रहा था। इसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन
आयोग के साथ-साथ शासकीय और प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारी चल रही है। निकाय चुनाव को लेकर इस बार नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया भी होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ मतपत्र की छपाई के लिए दर तय कर निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश सभी कलेक्टरों को राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। महापौर और अध्यक्ष पदों के मतपत्रों का स्थानीय स्तर पर ही मुद्रण होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के 169 निकायों में चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव दलीय आधार पर होते हैं।
बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे नगरीय निकाय के चुनाव
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने तारीखों को लेकर कहा कि बोर्ड एग्जाम से पहले प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो जाएंगे। साथ ही यह अटकलें हैं कि प्रदेश में सात जनवरी के बाद कभी आचार संहिता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है।
निकाय चुनाव के लिए आरक्षण अब 8 जनवरी को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पदों के लिए आरक्षण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब पंचायत के वार्डों का आरक्षण 8 जनवरी को होगा, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों का आरक्षण 11 जनवरी को होगा। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण कल होने वाला था मगर अब स्थगित कर तिथि आगे बढ़ाई गई है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, और पंच-सरपंच के पदों का आरक्षण के लिए सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी को होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य और पंच-सरपंच के पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 8 से 10 जनवरी के बीच होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी को होगा। आरक्षण की कार्रवाई 11 जनवरी को की जाएगी। प्रदेश के 11 हजार पंचायतों में चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे। इसके लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतों की गिनती शुरू होगी। माना जा रहा है कि फरवरी में चुनाव होंगे, और जिला पंचायत के चुनाव मार्च के पहले पखवाड़े तक पूरे हो जाएंगे। रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। पहले से यह था कि नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply