- जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद के लिए दो डिग्री से किया आवेदन:सूत्र
- जब पूर्व की डिग्री सही थी तो फिर डिग्री बदलने की जरूरत क्यों पड़ी?
- क्या अपने ही चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं सूरजपुर के प्रभारी डीपीएम?
- उनके दस्तावेज को लेकर बार-बार आरोप क्यों सामने आते हैं?
–जिला प्रतिनिधि –
सूरजपुर,27 दिसंबर 2024 (घटती घटना) । क्या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद के लिए कुछ भी करने को है प्रिंस जायसवाल तैयार? अब आप सोच रहे होंगे कि यह सवाल क्यों हो रहा है? तो यह सवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी के पद के लिए नियुक्ति हो रही है, जिसके लिए काफी लोगों ने आवेदन किया है जिसकी फाइनल लिस्ट आ गई है सिर्फ अब दावा-आपत्ती ही शेष है जैसे ही दावा आपçा की सूची आई उसमें एक नाम काफी चौंकाने वाला था,वह नाम था कोरिया जिले के तत्कालीन प्रभारी डीपीएम व सूरजपुर के वर्तमान प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल का नाम,इनका नाम दो जगह पर देखने को मिला पहले 25 नंबर में नाम है और दूसरा 108 नंबर में इनका नाम है, दोनों में ही इन्होंने अलग-अलग डिग्रियां लगाई हैं वह भी एक ही वर्ष की रेगुलर डिग्री, इसके बाद अब उनकी चयन सूची में नाम को लेकर आपत्ती भी दर्ज कराई गई है, सवाल यह उठता है कि आखिर प्रिंस जायसवाल के पास कितनी डिग्रियां हैं? पहले डिग्री का मामला पहले से ही जांच में है जिसे फर्जी बताया गया था और वही अब नया डिग्री लगाने का मामला सामने आया है, इसके बाद सवाल यह उठता है कि यदि पहली डिग्री सही थी तो फिर दूसरी डिग्री की जरूरत क्यों पड़ी? वह भी एक पद के लिए उन्होंने दो-दो अलग-अलग डिग्री लगाई है। अब एक बार फिर से उनकी डिग्री को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं और फिर से उनकी जो डिग्री वर्तमान में लगाई गई है उसकी भी जांच की मांग होने लगी है।
बता दें कि कोरिया जिले के तत्कालिन और सुरजपुर जिले के प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल की एक डिग्री की जांच पुलिस कर रही है, वहीं 19 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद के लिए जारी की गई दावा आपत्ती में प्रिंस जायसवाल ने ना सिर्फ दो बार आवेदन किया है बल्कि दोनों आवेदन पर वो पात्र किए गए है। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों डिग्री पास करने पर उन्हें प्राप्तांक बाराबर मिले है। मामले में 19 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच दावा आपत्ती मंगाई गई थी, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय जायसवाल ने दोनों पंजीयनों पर आपत्ति ईमेल के माध्यम से भेजी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के 8 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमे आरक्षित 3, ओबीसी 1, एसटी 3 और एससी के लिए 1 पद है। जिसके लिए 19 दिसंबर 2024 को पात्र-अपात्र की सूची विभाग की वेबसाईट पर जारी कर 26 दिसंबर 2024 तक दावा आपत्ती मंगाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता संजय जायसवाल की माने तो दावा आपत्ति के लिए जारी की गई सूची के क्रमांक 25 पंजीयन क्रमांक डीपीएम122024 10148 में अभ्यर्थी प्रिंस जायसवाल का नाम दर्ज है, इसमें बताया गया है कि उनके द्वारा मास्टर डिग्री हेल्थ मैनेजमेंट (रेगूलर) वर्ष 2013 की है और उन्हें कुल 5000 अंक में 3486 अंक प्राप्त हुए है। इस तरह उन्हें सूची में कुल अंक 60.32 दिए गए है और उन्हें पात्र घोषित किया गया है। उन्हें सरकार के एनएचएम के काम करने के 15 अंक अतिरिक्त दिए गए है। इसी सूची के क्रमांक 108 में पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10284 पर दूसरी डिग्री लगाकर उसे पात्र बताया गया है। इस पंजीयन में अभ्यर्थी का नाम प्रिंस जायसवाल का ही नाम दर्ज है, पिता का नाम पर एक जैसा ही है। इसमें एमबीएम हेल्थ केयर सर्विसेज मैनेजमेंट की डिग्री लगी हुई है। इस पद के लिए रेगूलर डिग्री को प्राथमिकता दी गई है। जबकि इसमें रेगूलर नहीं लिखा है। यह डिग्री भी उन्होनें वर्ष 2013 में प्राप्त करना बताया है और हैरानी की बात यह कि इसमें भी उन्हें कुल 5000 अंक में 3486 अंक प्राप्त हुए है। इस तरह उन्हें सूची में भी कुल अंक 60.32 दिए गए है और उन्हें पात्र घोषित किया गया है।
दोनों पंजीयन में लगाई आपत्ति
सामाजिक कार्यकर्ता संजय जायसवाल ने लगाई आपत्ति में बताया है कि पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10148 में डिग्री रेगुलर नहीं है, एक ही अभ्यर्थी एक साथ 3-3 डिग्री कोर्स रेगुलर नहीं कर सकता,इस अभ्यर्थी ने इसी विज्ञापन में क्रमांक 108 पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10284 पर दूसरी डिग्री लगाकर उसे पात्र बताया गया है। डीपीएम के पद के लिए इसी सूची में एक ही अभ्यर्थी द्वारा दो अलग अलग डिग्री रेगुलर बताई है,जो कि स्कूटनी में बड़ी चूक है। क्रमांक 25-पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10148 और क्रमांक 108 पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10284 में एक ही अभ्यर्थी है और उसके दो अलग अलग पंजीयन है और दोनों में अलग अलग डिग्री बताई गई है। क्रमांक 25-पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10148 और क्रमांक 108 पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10284 के इस अभ्यर्थी को दोनो रेगुलर कोर्स में समान अंक इस पात्र अपात्र सूची में बताए गए है जो कि असंभव है, दोनों क्रमांक 25 और 108 में 5000 कुल अंक में 3486 प्राप्त अंक है। कृपया आपके द्वारा प्रस्तुत पात्र अपात्र सूची का अवलोकन करें। इसके अलावा दूसरी आपत्ति में उन्होने बताया है कि एमबीए हेल्थ केअर सर्विस मैनेजमेंट का कोर्स जिस यूनिवर्सिटी का बताया है उसमें ये कोर्स ही नही है। पंजीयन क्रमांक डीपीएम 122024 10284 में डिग्री रेगुलर नहीं (एमबीए हेल्थ केअर सर्विस मैनेजमेंट) अभ्यर्थी ने 2013 में एक यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करना बताया है। पूर्व इसी अभ्यर्थी द्वारा केलोरेक्स टीचर्स यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से रेगुलर वर्ष 2012-2014 तक एमपीएच की डिग्री एवं मार्कशीट प्राप्त कर डीपीएम के लिए आवेदन किया था जिसे आप के विभाग द्वारा सत्यापित किया है। एक ही व्यक्ति एक ही समय में तीन रेगुलर डिग्री कोर्स नहीं कर सकता है।