- नव गठित नगर पंचायत पटना के प्रथम चुनाव के लिए भाजपा नेताओं ने आयोजित किया प्रीतिभोज कार्यक्रम
- प्रीतिभोज कार्यक्रम में अन्य ग्राम के लोग भी आए नजर,क्या भीड़ जुटाने अन्य जगहों से नेताओं ग्रामीणों को बुलाया गया?
- कांग्रेस से खुद दावेदारी कर रहे लोगों की शिरकत से भाजपा का कार्यक्रम हुआ सफल,भाजपाइयों सहित कांग्रेसियों की उपस्थिति रही बराबर
- भोजन के बहाने नगर के लोगों को प्रभावित करने का था भाजपाइयों का प्रयास,क्या इस प्रलोभन से भाजपा को चुनाव में मिलेगा लाभ?
–न्यूज डेस्क –
बैकुंठपुर/पटना 27 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत नव गठित पटना नगर पंचायत के प्रथम चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं और अब राजनीतिक दलों की तरफ से नगर के मतदाताओं को रिझाने का कार्यक्रम जारी है जिसमें सत्ताधारी दल ने पहल की है और प्रीतिभोज आयोजित कर नगर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने प्रयास किया है वहीं कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त कर दो बैठकें आयोजित की तो जरूर हैं लेकिन दोनों ही बैठकों में आपसी शिकवे गिले ही दूर होते रहे कोई रणनीति नहीं बन सकी। सत्ताधारी दल भाजपा ने कांग्रेस के एकजुट होने की तैयारी के बीच प्रीतिभोज का कार्यक्रम आयोजित कर दिया और इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देखकर यह भी लोग कहने से नहीं चूक रहे हैं कि क्या भाजपा कांग्रेस एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं क्योंकि दोनों ही दलों के नेता कार्यकर्ता कार्यक्रम में नजर आए और सभी ने साथ साथ प्रीतिभोज कर आयोजन की सफलता में अपना योगदान दिया।
भाजपा की तरफ से आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में अन्य क्षेत्र से भाजपा नेताओं की शिरकत नजर आई वहीं ग्रामीणों की भी अन्य ग्राम के उपस्थिति नजर आई। कुल मिलाकर भीड़ में मिला जुला मामला नजर आया और कार्यक्रम में भीड़ पर्याप्त नजर आई।वैसे उपस्थित भीड़ का हर सदस्य भाजपा को ही मतदान करेगा यह तो कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कांग्रेसियों की उपस्थिति से यह संशय है कि कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर आम सहमति बनी होगी। कार्यक्रम पारिवारिक स्नेह भोज जैसा साबित हुआ यही कहना सही होगा क्योंकि कार्यक्रम में सभी दलों के लोग शामिल हुए अन्य ग्राम के लोग साथ ही नेता शामिल हुए यहां तक कि पटना के जिन कुछ वरिष्ठों को मंच पर जगह दिया जाना था उन्हें जगह न देकर सामने मंच से नीचे स्थान दिया गया वहीं अन्य जगहों से आए भाजपा नेताओं को मंच पर स्थान प्रदान किया गया जबकि अन्य जगहों से आए भाजपा नेताओं की पटना के नगर पंचायत चुनाव में कोई उपयोगिता नहीं होगी।
कांग्रेस के बड़े नेताओं की शिरकत से आयोजन की सफलता पर लगा ग्रहण
आयोजन भाजपा प्रत्याशियों को नगर पंचायत में जीत दिलाने आयोजित थी। भाजपा की तरफ से आयोजित प्रीतिभोज में पटना की जनता को बुलाया गया था और उनसे भोजन उपरांत समर्थन की उम्मीद जताई गई। इस प्रीतिभोज कार्यक्रम में कांग्रेसियों की भी शिरकत नजर आई। कांग्रेसियों की उपस्थिति उपरांत यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्यक्रम की सफलता पर ग्रहण लगा और कार्यक्रम का उद्देश्य जो भाजपा प्रत्याशियों की जीत के साथ पटना नगर पंचायत में अपनी सरकार बनाने का उद्देश्य है वह नहीं पूरा हुआ। कार्यक्रम प्रीतिभोज से आगे कोई अन्य उपलब्ध आपने अपने साथ नहीं जोड़ सका।
अलग अलग गांव के लोगों के शामिल होने की भी तस्वीर आई सामने, चुनाव नगर पंचायत का सत्कार ग्रामीणों का…
कार्यक्रम में अलग-अलग ग्राम के लोग भी नजर आए। मंच पर भी बैठे अधिकांश पटना के बाहर के ही थे। कई पटना के ही वरिष्ठ मंच के आगे बैठे नजर आए जबकि उन्हें मंच पर आसीन होना था। कुल मिलाकर जिनकी पटना नगर पंचायत के चुनाव में कोई उपयोगिता ही नहीं वही लोग मंच पर ज्यादा नजर आए वहीं पटना के लोग नीचे सामने मंच से दूर बैठ पाए।
एक समुदाय के लोगों की उपस्थिति कम नजर आई बैठक में…
भाजपा की बैठक में एक समुदाय की उपस्थिति कम नजर आई। बताया जा रहा है उक्त समुदाय की उपस्थिति के बड़े मायने चुनाव में नजर आयेंगे। समुदाय का समर्थन जिसे मिला वह विजेता भी हो सकता है। समुदाय का कल के कार्यक्रम से दूरी बनाना भी चर्चा का विषय है।
अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे को भाजपा दे मौका,कार्यक्रम के बाद युवाओं में रही चर्चा
कार्यक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के खर्च का वहन उन्होंने किया जिन्हें अध्यक्ष बनने की लालसा है। अध्यक्ष पद के लिए कोई युवा भाजपा प्रत्याशी हो यह कार्यक्रम उपरांत युवाओं की चर्चा सुनी गई। तीन जिन भाजपा नेताओं के द्वारा खर्च वहन किया गया वह केवल मजबूरी में ही स्वीकार किए जाएंगे और कांग्रेस का प्रत्याशी यदि युवा या अपेक्षा में खरा उतरने लायक मिला उसे ही सभी युवा समर्थन कर देंगे यह चर्चा आम रही।
मठाधीशों से पटना को मुक्ति की बात आपस में करते रहे उपस्थित लोग
भाजपा के कार्यक्रम की सफलता की बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान और बाद में यही चर्चा आम रही की मठाधीशों से पटना को मुक्त कराया जाए। जिन्हें कोई पद मिला है उसे दावेदार न बनाया जाए और जिन्हें पूर्व में पार्टी ने बड़े पदों पर बैठाया था उन्हें मौका न दिया जाए। कुल मिलाकर उन्हें ही मौका मिले जो पटना को आगे ले जाने की मंशा रखते हों और जिन्हें पटना में कब्जा स्थापित न करना हो।