अंबिकापुर@जोरावर और फतेह सिंग ने सनातन के लिए किया था बलिदानःमहेंद्र टुटेजा

Share


वीर बाल दिवस पर भाजपा ने किया गुरु गोविंद सिंह और उनके शहजादों को याद

अंबिकापुर,27 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा अंबिकापुर उारी मंडल तथा अंबिकापुर दक्षिणी मंडल ने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में संगोष्ठी का आयोजन सिख समाज गुरु सिंग सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्र सिंह टुटेजा के मुख्य आतिथ्य में किया। इस अवसर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज के दिन शहीद हुए गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों बाबा जोरावर सिंग तथा बाबा फतेह सिंग को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को याद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह टुटेजा ने दोनों शहजादों की वीरता व अपने देश धर्म के प्रति उनके समर्पण को नमन करते हुए बताया कि मात्र 9 व 6 वर्ष की छोटी आयु में ही उनकी सोंच इतनी बड़ी थी कि मुगलों के अत्याचार के आगे भी वो बालक नहीं झुके, और हंसते हंसते जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल कहते हुए शहीद हो गए। उन छोटे बालकों के अंदर उनके दादा दादी, पिता और माँ के संस्कार ऐसे कूट-कूट कर भरे थे कि औरंगजेब के सिपहसलार वजीर खान भी उन्हें अपने विचारों से डिगा न पाए। जोरावर और फतेह सिंग ने अपने आपको सनातन के लिए बलिदान कर दिया। उन्होंने इस  विशेष दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने इस बलिदान दिवस के दिन को एतिहासिक बताते हुए इस विषय को बच्चों के पाठ्यक्रम में जोड़कर इसे प्रत्येक विद्यालय में पढ़ाए जाने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे ने इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम को वामपंथी इतिहासकारों द्वारा छुपाये जाने की जमकर आलोचना की तथा फिर से भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संजोकर एक नया इतिहास लिखने की वकालत की। इस अवसर पर भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास सरल ने अपनी कविता की पंक्तियाँ “जोरावर और फतेह सिंग जी,गुरु का वचन निभाने शहीद हुए। गुरु गोविंद सिंह शहजादों संग, सनातन को बचाने शहीद हुए।” सुनाकर गुरु गोविंद सिंह जी व उनके शहीद पुत्रों को नमन किया। संगोष्ठी को वरिष्ठ भाजपा नेता जन्मेजय मिश्रा, श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, रमेश जायसवाल, विकास वर्मा रिंकू, अंकित जायसवाल, वीर विक्रम सिंह बाबरा तथा लक्की सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अंबिकापुर उारी मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी तथा अंबिकापुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन पूर्व मंडल महामंत्री दीपक सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती किरण मिश्रा,शकुंतला पांडेय,मंजूषा भगत,अभिषेक शर्मा,मनोज गुप्ता,संजय गुप्ता,प्रयाग साहू,अवधेश सोनकर,प्रेमानंद तिग्गा,सिकंदर जायसवाल, निरंजन राय,आकाश गुप्ता,अभिषेक सिंह देव,लालचंद्र साव, वसीम अंसारी, शैलेन्द्र,अनिल तिवारी,जितेंद्र सोनी,पंकज गुप्ता,राकेश कुमार गुप्ता,अनुज सिंह,निशांत गुप्ता,अंशुल श्रीवास्तव,मनीष बारी, विक्रम बाबरा शंभू सोनी,रोचक गुप्ता, शोलू सिंह,नीलम रजवाड़े, प्रियंका, अनिकेत,प्रिंस,दिव्यांशु,रोहित,डॉ कृपा शंकर, राजकिशोर,आशीष,आलोक ,विपिन पांडेय,रामसिंह देव,देव वर्मा, प्रिय सिंह, बबली,दीपक सिंह करवा,दीपक सोनी, भूपेंद्र सिंह, विकाश सोनी,जतिन परमार, कन्हैया यादव,विशाल गुप्ता, रामनिवास गुप्ता,सतीश शर्मा,आयुष गुप्ता,वीर सोनी, धीरज सिंह,चंदन,दीपक यादव,आशुमल गर्ग, अमुक कश्यप,साधना सरकार, नेहा सोनवानी,विकास देव ठाकुर,अभिमन्यु श्रीवास्तव, मनोज प्रसाद,सतीश शर्मा, आनंद सिंह,महेश जायसवाल, प्रताप सिंह,गोल्डी,अंकित तिर्की,मुसरद,संजीव कश्यप,अर्चना सिंह,बबन पांडे,विमल मंडलवार, शालिनी सिंह, सीमा कश्यप, नतिनी पांडेय,सरस्वती यादव, इंदु गुप्ता,राजेश कुमार सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply