अंबिकापुर@पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार,करता था चरित्र शंका

Share

अंबिकापुर,27 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर में एक महिला ने टांगी से हमलाकर पति की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बली राम माझी उम्र 28 वर्ष कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर का रहने वाला था। 25 दिसंबर की रात को दोनों आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बली राम की पत्नी नईहारो बाइ ने घर में रखे टांगी से पति के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दी। पति की हत्या करने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। वहीं सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पति की हत्या करने के बाद नइहारो मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन उसे गिरफ्तार किया है। वह पुलिस को बताया कि उसका पति उसपर चरित्र शंका करता था। किसी गैर मर्द से अवैध संबंध का आरोप लगाकर अक्सर मारपीट व विवाद करता था। घटना दिवस भी शराब पीने के दौरान चरित्र शंका को लेकर विवाद शुरू हो गया था।नईहारो बाई अपने पति के साथ अकेली रहती थी। दोनों का कोई संतान भी नहीं थे। वहीं पुलिस ने पति की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से घटना में प्रयुक्त टांगी जत किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरत लाल साहू, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला आरक्षक डायमंड सिंह, आरक्षक परवेज फिऱदौशी, देवदा सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply