उदयपुर@तेज रफ्तार माजदा ट्रक सडक किनारेखड़े ट्रेलर में घुसी, ड्राइवर की मौत

Share


दो घंटे मशक्कत के बाद वाहन में फंसे शव को निकाला गया

उदयपुर,27 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। नेशनल हाईवे 130 पर गुरुवार की देर रात उदयपुर थाना से 500 मीटर की दूरी पर भीषण सडक हादसे में स्वराज माजदा वाहन चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया, और चालक वाहन में फंसकर चिपक गया। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व अन्य वाहनों की मदद से दो घंटे के मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 का बे्रक फेल हो गया था। इस लिए वाहन एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच ट्रक था। रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहा स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154 का चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया और सडक किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसा इतना भयावह था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया और माजदा का चालक ग्राम तमया थाना सन्ना जिला जशपु निवासी गणेश यादव वाहन में फंसकर चिपक गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम और स्थानीय सेवाभावी लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं।
क्षेत्र में बढ़ते
हादसों से दहशत

दिसंबर महीने में उदयपुर थाना क्षेत्र में सडक दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में हुई तीन-चार दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने सडक सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव
घटना की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। वाहन में फंसे शव को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव को निकालने के लिए दो जेसीबी और अन्य बड़े वाहनों की मदद ली गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद माजदा ट्रक के चालक गणेश यादव के शव को वाहन से निकाला गया और 112 की मदद से उदयपुर अस्पताल में भेजा गया। घटना के बाद सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति जाम जैसी हो गई। रात करीब 11.30 से 1.30 बते तक शव निकालने का काम चलता रहा। इसके बाद जाम हटाया गया।
पीएम के दौरान अंगूठी चोरी होने का आरोप
सूचना पर मृतक के परिजन उदयपुर अस्पताल पहुंचे। परिजन ने शव को देखा तो पता चला की उसके अंगूली से सोने की अंगूठी गायब है। परिजन ने मामले की शिकायत उदयपुर पुलिस को दी है। परिजन ने पीएम कर रहे स्वीपर पर अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस स्वीपर से पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply