पैरेंट्स के लिए भी है मददगार
नई दिल्ली,26 दिसम्बर 2024 (ए)।अगर आप या आपके परिवार में कोई सीबीएसई परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आप ही के काम की है। बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होगी। इसके मद्देनजर परीक्षा के पहले विद्यार्थियों में बनने वाले तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई ने नया तरीका निकाला है।
सीबीएसई का ऑडियो पॉडकास्ट
सीबीएसई ने तनाव को कम करने और छात्रों को जीवन प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए विशेष ऑडियो पॉडकास्ट जारी किए हैं। इसे सुनने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। ये पॉडकास्ट छात्रों को जीवन ने का सलीका सिखाने के साथ ही खुद को अवसाद से बचाने का रास्ता समझाएगा। पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें, इसके लिए भी अलग से पॉडकास्ट तैयार किया गया है। इसे सुनने वेबसाइट खुलने के बाद पैरेंट्स कॉर्नर पर जानाहोगा। यह आपको दर्जनों पॉडकास्ट मिल जाएंगे।न पॉडकास्ट में परीक्षा के पहले उसकी तैयारी की चिंता और परीक्षा हो जाने के बाद परीक्षाफल की चिंता से छात्र खुद को कैसे उबार सकते हैं, इसके बारे में भी बताया गया है। पैरेंट्स को यह समझाने की कोशिश की गई है कि परीक्षा का रिजल्ट चाहे जो भी हो इससे बच्चे के साथ किए जाने वाले व्यवहार में कोई बदलाव नहीं करें। अभिभावकों के लिए अलग से पॉडकास्ट तैयार किया गया है।
इस पॉडकास्ट के जरिए बच्चों को कक्षा 10 वीं और 12वीं के बाद कॅरियर चुनने में भी मदद मिलेगी। इन्हें सुनकर 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई के बाद छात्र क्या करें, इसमें पॉडकास्ट उनकी मदद करेगा। परीक्षा वाले दिन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, इसकी जानकारी भी पॉडकास्ट देगा।
डिप्रेशन से बचाएगा पॉडकास्ट
इन पॉडकास्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, इन्हें सुनने पर मानसिक तनाव कम हो सकता है। एक्सपर्ट इसमें बच्चों को अपने जीवन का मूल्य समझाते हैं। वहीं पढ़ाई करते वक्त कैसे डिर्प्रेशन को कम किया जाएगा, इसकी जानकारी भी दी जाती है। किस्से, मुहावरे और कहानियों के जरिए बच्चों को पॉडकॉस्ट से तनाव को दूर करने का तरीका समझाया जाता है।
Check Also
प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में
Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …