रायपुर,@रायपुर में बदमाशों का शक्ति प्रदर्शन

Share


वीडियो वायरल कर पुलिस को दे रहा चुनौती
रायपुर,26 दिसम्बर 2024 (ए)। रायपुर में तलवार लहराते जुलूस का एक वीडियो सामने आया है। धरसींवा इलाके के सांकरा के पास डीजे की धुन पर हथियारों के साथ युवाओं की टोली ने शक्ति प्रदर्शन किया। 5 से 6 युवक तलवार, चाकू, कटार जैसे हथियार लहराते कैमरे में रील्स बनवाई। फिर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ये जुलूस धरसींवा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में निकला था। इसमें महिला बच्चों समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए थे। इस जुलूस के बहाने कुछ असमाजिक तत्व सड़क पर हथियारों की नुमाइश कर रहे है। ये तलवार जैसे खतरनाक हथियारों को हाथों से इधर उधर लहरा रहे है। जिससे लगातार किसी अनहोनी की आशंका बनी हुईं थी।
रायपुर के नए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने शहरभर के गुंडे बदमाशों की परेड करवाई थी। करीब 100 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पट्टे से पीटा भी गया था। जिससे की क्रिमिनलों को सख्त मैसेज जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वालों को भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन, उसके बावजूद शहर में हर दिन चाकूबाजी और हथियार लहराते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply