सूरजपुर,@ग्राम पंचायत रामनगर में सुशासन दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित

Share


सूरजपुर,26 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज सुशासन दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई सूरजपुर के सहयोग से श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छाीसगढ़ शासन,श्री भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेम नगर विधानसभा,कलेक्टर श्री एस जयवर्धन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा श्रीमती इंदु राजवाड़े को 2 लाख का मुद्रा लोन का चेक प्रदान किया गया इसी कार्यक्रम में पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह नयनपुर को 3 लाख का बैंक लोन का चेक प्रदान किया गया, तथा मनीषा मानिकपुरी के पति की मृत्यु रोड दुर्घटना में हुई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत नॉमिनी मनीषा मानिकपुरी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply