अम्बिकापुर,26 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर निगम क्षेत्र के इमलीपारा में एक मकान 100 साल से अधिक पुराना है। इसके बावजूद भी लोग उक्त मकान में निवासरत थे। हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने भवन में निवासरत लोगों को हटाते हुए सील कर दिया गया है। उक्त मामला काफी विवादित था उक्त भवन पर कार्रवाई के लिए आवेदिका साधना कश्यप द्वारा प्रशासन से बारंबार कार्रवाई की मांग कि जा रही थी आवेदिका द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह की सूचना प्रशासन को देते हुए कार्यवाही की निरंतर मांग की जा रही थी। आवेदिका द्वारा उक्त मामला उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया उच्च न्यायालय द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार भवन में रहने वाले लोगों को निकालते हुए भवन से सारी संपçा निकालकर भवन को सील करते हुए भवन पर यह सूचना चश्पा किया गया है कि कोई भी व्यक्ति उक्त भवन का उपयोग न करें एवं इस भवन के आसपास कोई प्रवेश न करें। भवन को कार्यपालीक दंडाधिकारी अधिकारी के मौजूदगी में सील कर दिया गया है।
