अम्बिकापुर@व्यवसायी को बलात्कार के मामले में फंसाकर रुपए की अवैध वसूली,1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Share


महिला एक व्यवसायी को बलात्कार के मामले में फंसाकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाईल में कर रहा था लैकमेल

अम्बिकापुर,26 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। व्यवसायी को बलात्कार के मामले में फंसाकर रुपए की अवैध वसूली किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को घड़ी चौक के पास से एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला ने रायपुर के एक व्यवसायी पर बलात्कार का आरोप लगाई थी। मामले में व्यवसायी जेल में है। वहीं महिला का एक सहयोगी ने व्यवसायी के साला से रायपुर में मुलाकात कर समझौता करने के लिए 1 करोड़ रुपए का डिमांड किया था। सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ था। जिसमें से आरोपियों द्वारा 21 लाख रुपए टोकन मनी मांगाा गया। उक्त राशि को प्राप्त करने के लिए आरोपियों ने एक 50 रुपए के नोट का आधा हिस्सा व्यवसायी के साला को दिया था और आधा अपने पास रखे थे। रुपए देने के बाद व्यवसायी के पक्ष में बयान देकर उसे जेल से बाहर निकाल लिया जाएगा। व्यवसायी के साला ने 24 दिसंबर को आरोपियों को 5 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद भी महिला अपने सहयोगियों के साथ 5 लाख रुपए और लेने घड़ी चौक 25 दिसंबर को पहुंची थी। जहां से पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार एक महिला ने रायपुर के एक व्यवसायी पर बलात्कार का आरोप लगाई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। इसी बीच महिला का सहयोगी संतोष विश्वकर्मा ने रायपुर जाकर वयवसायी के साला सुभषचंद्र अग्रवाल से मुलाकात कर मामले को समझौता कराने का आश्वासन दिया था। इसके लिए 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। दोनों के बीच सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ था। जिसमें से 21 लाख रुपये टोकन मनी मांगा गया था। उक्त राशि प्राप्त करने के लिए संतोष विश्वकर्मा द्वारा एक 50 रुपए का नोट का आधा हिस्सा फाडकर एक हिस्सा खुद रखा और दूसरा हिस्सा व्यवसायी को दिया था। संतोष बोला था कि जब आप पैसे देने आओगे तो नोट का दूसरा हिस्सा दिया जायगा। इस दौरान संतोष बोला था कि सारे रुपए मिलने के बाद वह बलात्कार के मामले में जेल में बंद व्यवसायी के पक्ष में बयान महिला से दिला देगा। सारी बातें होने पर व्यवसायी का साला 24 दिसंबर को पैसा देने अंबिकापुर आया था। यहां नया गमछा में 5 लाख रुपए लेकर संतोष विश्वकर्मा के बताए जगह कोर्ट के पीछे गया वहां अल्टो कार नंबर सीजी 15 बी 9051 में संतोष और उक्त महिला थे। तथा उन्हीं के साथ एक स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीएन 5042 में उनके दो अन्य लोग थे। व्यवसायी का जीजा 5 लाख रुपए संतोष को दिया। इसके बाद आरोपियों ने और पैसा 25 दिसंबर को लाकर देने के लिए बोला था। जेल में बंद व्यवसायी का जीजा सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने 25 दिसंबर को मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थी। उसने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रुपए लेने के लिए घड़ी चौक स्थित अनन्या होटल के बगल में बुलाया है। प्रार्थी के बताने पर कोतवाली पुलिस योजनाबद्ध तरीके से सिबिल डे्रस में घटनास्थल के आस पास घुमती रही। वहीं पूर्व से आरोपी संतोष, उक्त महिला एवं अन्य दो अन्यवहां एक आल्टो कार एवं एक स्कूटी से खड़े थे। जिन्हें प्रार्थी द्वारा एक बैग में रखा 500 रूपये का 100-100 नोट का कुल 10 बंडल प्रत्येक बंडल 50 हजार कुल 5 लाख रूपये को आरोपियो को देते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपियों में संतोष विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष काटर नं.132 डीएनक्यू कुमदा कालोनी विश्रामपुर सूरजपुर, कमलेश देवांगन पिता स्व. सुदनलाल उम्र 39 वर्ष वार्ड नं. 4 मनेन्द्रगढ़, घनश्याम विश्वकर्मा पिता सुन्दनलाल उम्र 34 वर्ष माहोरपारा वार्ड नं. 2 मनेन्द्रगढ़ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से पूर्व में लिए गए 5 लाख रुपए व घटना में प्रयुक्त कार व स्कूटी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 308(2),308 (7),61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा उप निरीक्षक रम्भा साहू , उप निरीक्षक रश्मी सिंह , प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आर.रमन मंडल ,शिव मंगल, नितिन सिन्हा, विवेक राय, लालबाबू सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply