एमसीबी@भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर जिले के समस्त पंचायतों में सुशासन दिवस का हुआ आयोजन

Share


ग्राम पंचायतों के अटल चौक, जनपदों के सभागार और स्कूल में सुशासन का विशेष आयोजन

एमसीबी,25 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर 2024 को पूरे जिले में सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले के 3 विकासखण्ड खड़गवां, भरतपुर तथा मनेंद्रगढ़ तथा 5 नगरीय निकाय मनेंद्रगढ, खोंगापानी,झगराखण्ड, नई लेदरी, जनकपुर तथा 1 नगर पालिका निगम चिरमिरी में आयोजन बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित अटल चौक पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सुशासन शपथ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्रामवासियों, पंचायत पदाधिकारियों, महिला समूहों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिले के प्रमुख ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें, चैनपुर, सरभोका, तिलोखन, लोहारी, कछोड़, नारायणपुर, केल्हारी, खड़गवां, कोटया, मझौली, धनपुर, बेलकामार, बोड़ेमुडा, मेन्ड्रा, छोटे कलुआ, सलका, पेन्ड्री, उधनापुर, बहरासी, मैनपुर, सेमरिहा, देवगढ़, चांटी, षेरी, जमथान, कुदरा, बरहोरी, भगवानपुर, चरखर,जनुवा ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अटल जी की कविताएं और विचार भी व्यक्त किए गए। कई ग्राम पंचायतों में अटल जी की कविताएं और उनके प्रेरणादायक विचारों को साझा किया गया। साथ ही सुशासन दिवस पर सामुदायिक भागीदारी रही, जिसमें महिला समूहों, युवाओं और ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply