@ लालमाटी ग्राम पंचायत के बांकी डैम के किनारे तैरती मिली सड़ी-गली हालत में लाश
- -संवाददाता –
अंबिकापुर,25 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड स्थित बांकी डैम में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने डैम के किनारे तैरती लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। लाश पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में पाई गई, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, और फिलहाल पुलिस लाश की पहचान करने में जुटी है। अगर पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने लाश के आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के साथ ही अन्य संभावित गवाहों की तलाश जारी है।
यह पहली बार नहीं है जब बांकी डैम क्षेत्र में ऐसी घटना हुई हो। पुलिस ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अगर किसी को इस संदर्भ में कोई जानकारी हो,तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।