एक्शन में आई पुलिस ने महिला अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार
राजनांदगांव,25 दिसम्बर 2024 (ए)। पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी ने जहां जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जम कर सुर्खिया बटोरी, तो वही अब पूरे मामले में पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। आईजी राजनांदगांव के द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसकी कमान मानपुर एएसपी संभाल रहे हैं तो वही अब पूरे मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। जहां पिछले दिनों इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी तो वही इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मीना पात्रे जो की पंडरिया जिला कवर्धा की रहने वाली है अपनी परिचित पुलिस कर्मी को आर्थिक लाभ पहुंचाने का लालच देकर मामले में संलिप्त पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?
Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …