Breaking News

भोपाल,@हर ईसाई हिंदू ही है

Share


क्रिसमस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादास्पद बयान


भोपाल, 25 दिसम्बर 2024 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं ऐसे में क्रिसमस डे से एक दिन पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। क्रिसमस डे से एक दिन पहले बाबा ने ईसाईयों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा ने कहा कि इस देश में रहने वाले प्रत्येक ईसाई हिन्दू है क्योंकि यह देश हिंदुस्तान हे और मुसलमान और ईसाई की आठवीं और नवमी पीढ़ी हिंदू है. बाबा ने कहा कि ईसाई की आठवीं और नवमी पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल हैं। सभी सनातनी हैं कोई पराया नहीं है, हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे, आपको अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित रखना होगा तो हिंदू राष्ट्र बनाना होगा।
शिवपुरी के करैरा में हो रही कथा में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया था। कथा में उन्होंने हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनका यह बयान चर्चा में आ गया था। बाबा ने इस तरह के बयान देने का कारण भी बताया था. भागवत के दौरान बाबा ने कहा था,‘देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है,यह चिंताजनक है, घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वाले लोगों की बढ़ती हुई आबादी इस देश के लिए घातक है। ऐसे में हिंदुओं को एक बच्चे की जगह चार बच्चे पैदा करना जरूरी है. क्योंकि यह देश के लिए जरूरी है।’
बताई थी ये वजह
बाबा ने कहा था कि तीन से लेकर चार बच्चे होना इस वजह से जरूरी है,क्योंकि इससे परिवारों का विखंडन हो रहा है। कम बच्चे होने की वजह से आज रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं,एक दो बच्चे होने में कौन चाचा कहेगा, कौन मामा कहेगा और कौन काका कहेगा, यह सब खत्म होता जा रहा है। कम बच्चे होने से रिश्तो का सुख खत्म होता जा रहा है।


Share

Check Also

रोहतक@भूकंप के झटकों से दहले रोहतक और आसपास के जिले

Share रोहतक,25 दिसम्बर 2024 (ए)। हरियाणा के रोहतक और उसके आसपास के जिलों में बुधवार …

Leave a Reply