₹1 करोड़ की मांगी फिरौती जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ,24 दिसम्बर 2024 (ए)। लखनऊ के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को कुख्यात बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. गैंग के सदस्य रोहित गोडारा ने कथित तौर पर फोन पर ₹1 करोड़ की फिरौती मांगी है. यह खबर सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया है. अनुराग द्विवेदी यूपी के उन्नाव जिले के नवाबगंज, अजगैन के निवासी हैं और वर्तमान में लखनऊ के अंसल गार्डन में रहते हैं. धमकी के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.अनुराग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि रोहित गोदारा ने फोन पर उन्हें धमकाया और फिरौती की रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
पुलिस की कार्रवाई
यह मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यूपी पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. अधिकारी धमकी देने वाले आरोपी तक पहुंचने और यूट्यूबर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.
Check Also
मुंबई@ रास्ता ही भटक गई वंदे भारत
Share मुंबई,24 दिसम्बर 2024 ४(ए)। देश की सबसे आधुनिक और तेज ट्रेनों में से एक …