मुंबई@ रास्ता ही भटक गई वंदे भारत

Share

मुंबई,24 दिसम्बर 2024 ४(ए)। देश की सबसे आधुनिक और तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी शानदार सेवाओं और तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है। लेकिन हाल ही में यह ट्रेन एक अजीबोगरीब घटना का शिकार हो गई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से गोवा के मडगांव तक जाने वाली यह ट्रेन बीच रास्ते में रास्ता भटक गई और गलत दिशा में पहुंच गई।रास्ता भटक कर पहुंची कल्याण वंदे भारत को दिवा स्टेशन से पनवेल की तरफ मुड़ना था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते ट्रेन सीधे कल्याण की ओर चल पड़ी। जब रेल अधिकारियों को इस गलती का पता चला, तो उन्होंने तुरंत ट्रेन को कल्याण स्टेशन पर रोका। कुछ देर बाद ट्रेन को सही दिशा में दिवा स्टेशन पर लाया गया और फिर असली गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस गलती की वजह से ट्रेन अपने गंतव्य पर 90 मिनट की देरी से पहुंची। सिग्नलिंग में तकनीकी खामी रेलवे अधिकारियों ने इस घटना का कारण सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम में तकनीकी खामी बताया है। दिवा स्टेशन पर 103 नंबर प्वाइंट पर सिग्नल की समस्या के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह खामी दिवा जंक्शन की डाउन फास्ट लाइन और पनवेल रूट के बीच हुई थी। 35 मिनट तक रुकी रही ट्रेन दिवा स्टेशन पर ट्रेन को करीब 35 मिनट तक रोका गया, जिसके चलते मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य

Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …

Leave a Reply