नई दिल्ली@ कॉलिंग और एसएमएस के लिए हो अलग रिचार्ज प्लान

Share

30 करोड़ यूजर्स पर होगा असर
नई दिल्ली,24 दिसम्बर 2024 (ए)।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कॉलिंग और एसएमएस के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान उपलब्ध होंगे। यह कदम विशेष रूप से उन 30 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा, जो मुख्य रूप से कॉलिंग के लिए अपने फोन का उपयोग करते हैं। ड्यूल-सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी इससे राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें डेटा प्लान्स के बिना अनावश्यक खर्च से बचने
का विकल्प मिलेगा।
30 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ
देशभर में लगभग 30 करोड़ लोग केवल कॉलिंग और एसएमएस के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से अधिकतर उपभोक्ता ड्यूल-सिम का उपयोग करते हैं, जिन्हें हर सिम पर डेटा सहित महंगे रिचार्ज करवाने पड़ते थे। नई गाइडलाइन के तहत टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे कॉलिंग और एसएमएस के लिए अलग-अलग किफायती प्लान उपलब्ध कराएं। इससे न केवल उपभोक्ताओं का खर्च घटेगा,बल्कि उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार रिचार्ज का विकल्प भी मिलेगा।


Share

Check Also

लखनऊ@ अनुराग द्विवेदी को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी

Share ₹1 करोड़ की मांगी फिरौती जांच में जुटी पुलिसलखनऊ,24 दिसम्बर 2024 (ए)। लखनऊ के …

Leave a Reply