@आपकी शिकायत गलत और भ्रामक,चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब,कहा-50 नहीं सिर्फ 6 सीटों पर… बढ़े 50 हजार मतदाता
@कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
@नियम आधारित प्रक्रिया का किया गया पालन
@नाम हटाने में कोई अनियमितता नहीं की गई
नई दिल्ली,24 दिसम्बर 2024 (ए)। महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग और पूरी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। अब मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में मनमाने तरीके से मतदाताओं के नाम न ही जोड़े गए और न ही हटाए गए हैं।
कांग्रेस को दिए जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे के मतदान आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान आंकड़ों से करना ठीक नहीं है। शाम 5 बजे से रात 11:45 बजे तक मतदान में वृद्धि सामान्य बात है, यह मतदान डाटा को जुटाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।
मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव
चुनाव आयोग ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत में बदलावकरना असंभव है। इस वजह यह है कि मतदान का विवरण देने वाला वैधानिक फॉर्म 17सी पोलिंग बूथ पर मतदान खत्म होने के दौरान प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध रहता है।
चुनाव आयोग ने कहा कि फॉर्म 17 किसी भी मतदान केंद्र पर डाले गए कुल मतों का वैधानिक स्रोत है। इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है। आयोग ने यह भी बताया कि मतदान केंद्र बंद होने से पहले इसे उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाता है।
सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर बढ़े 50 हजार से अधिक मतदाता
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को ठोस तथ्यों के साथ जवाब दिया। आयोग ने कहा कि जुलाई से नवंबर 2024 के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50,000 मतदाताओं को जोड़ने की उसकी शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है। इसमें यह दावा किया गया था कि इनमें से 47 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की है। जबकि आयोग ने कहा कि केवल छह विधानसभा क्षेत्रों में 50,000 से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसलिए इस आधार पर 47 विधानसभा क्षेत्रों में जीतने का सवाल ही नहीं उठता।
वेबसाइट पर मौजूद है पूरा डेटा
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के हर विधानसभा सीट के मतदाताओं से जुड़ा पूरा डेटा और फॉर्म 20 महाराष्ट्र चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
पारदर्शिता के साथ तैयार हुई मतदाता सूची
चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। मतदाताओं के नाम हटाने में कोई अनियमितता नहीं की गई। आयोग ने कांग्रेस को बताया कि मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस प्रतिनिधियों की भागीदारी समेत उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है।
Check Also
रोहतक@भूकंप के झटकों से दहले रोहतक और आसपास के जिले
Share रोहतक,25 दिसम्बर 2024 (ए)। हरियाणा के रोहतक और उसके आसपास के जिलों में बुधवार …