रिटायर्ड प्रोफेसर ने सीएम से की शिकायत
रायपुर,23 दिसम्बर 2024 (ए)। रिटायर्ड प्रोफेसर ए एम अग्रवाल ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी पर मकान में कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है। शिकायत पत्र में पीçड़त रिटायर्ड प्रोफेसर ने बताया कि सी.एम.डी. महाविद्यालय, बिलासपुर से अवकाश प्राप्त प्राध्यापक हूं जो अवकाश प्राप्त करने के पश्चात् बिलासपुर में निवासरत हूं। वैसे मैं मूल निवासी रायपुर का हूं जहां मेरा मकान एवं रिश्तेदारी है। नौकरी के दौरान भविष्य में रायपुर में अपने रिश्तेदारों के बीच बसने की इच्छा से मैंने तनख्वाह की बचत राशि जोड़कर बहुमंजिला इमारत डायमंड ट्री, दलदल सिवनी रोड, मोवा, पंडरी, रायपुर में वर्ष 2013 में फ्लैट नं. 302 खरीदा था। इस फ्लैट को कांग्रेस के युवा नेता, विनोद कुमार तिवारी ने कुछ समय के लिये किराये पर लिया था। मेरे रिटायरमेंट के पहले से मैं विनोद तिवारी से लगातार निवेदन कर रहा हूं कि वे मेरा फ्लैट खाली कर दें ताकि मैं अपने परिवार सहित,अपने परिवारजनों के बीच, इस फ्लैट (302, डायमंड ट्री) में परिवार सहित स्थानांतरित हो सकूं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मेरी उम्र 83 वर्ष और मेरी पत्नी की उम्र लगभग 76 वर्ष की है तथा हम दोनों की देखभाल करने वाला बिलासपुर में कोई नहीं है। अनेक बार विनोद तिवारी से निवेदन करने के बाद भी उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि वे फ्लैट खाली नहीं करेंगे तथा किराया भी अत्यंत अनियमित रूप से देते हैं। अभी भी उनकी ओर हजारों रुपयों का किराया बाकी है।
Check Also
अंबिकापुर@राज्यस्तरीय नोनी जोहर कार्यक्रम में सरगुजा के स्वयं सेवकों ने लिया भाग
Share अंबिकापुर,24 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यक्रम …