@ एक झटके में हो जाएगा पूरे मुल्क में अंधेरा
त्रिपुरा,23 दिसम्बर 2024 (ए)।शेख हसीना का तख्तापलट करने के बाद बांग्लादेश की नई सरकार की नजर में भारत चुभता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत के प्रति बांग्लादेशी सरकार या उसके समर्थित लोगों लफ्जी हमले तेज होते जा रहे हैं। लेकिन वो ये भूल रहा है कि भारत के कितने अहसान उसकी बुनियादों पर हैं. पाकिस्तान से आजाद करवाना तो पुरानी बात है, इसके अलावा वर्तमान समय में बांग्लादेश पर सिर्फ त्रिपुरा राज्य का 200 करोड़ रुपये बकाया है।
हर दिन बढ़ रहा कर्ज
राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को बिजली आपूर्ति रोकने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के माध्यम से त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड पड़ोसी देश को 60-70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। इसके लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक समझौता किया गया है. साहा ने कहा,बांग्लादेश ने हमें बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। बकाया राशि हर दिन बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि वे अपना बकाया चुका देंगे, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
कब सप्लाई होगा
बांग्लादेश को बिजली
यह पूछने पर कि यदि ढाका बकाया भुगतान करने में विफल रहता है, तो क्या त्रिपुरा सरकार बिजली की आपूर्ति रोक देगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए कई मशीनरी बांग्लादेशी इलाके या चटगांव बंदरगाह के माध्यम से लाई गई थी। त्रिपुरा सरकार ने एक समझौते के बाद देश को बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी। उन्होंने कहा,…मुझे नहीं पता कि अगर वे बकाया रकम का भुगतान नहीं करते हैं तो हम बांग्लादेश को कब तक बिजली की आपूर्ति जारी रख पाएंगे। त्रिपुरा ने मार्च 2016 में बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू की थी।
Check Also
भोपाल,@हर ईसाई हिंदू ही है
Share क्रिसमस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादास्पद बयान भोपाल, 25 दिसम्बर 2024 (ए)। बागेश्वर …