नई दिल्ली,@ सांसदों के धक्का-मुक्की का मामला गर्म

Share

@सांसदों के धक्का-मुक्की मामले में सीआईएसएफ का जवाब…
@ कहा- कोई चूक नहीं हुई…
@ धक्का-मुक्की मामले की जांच नहीं कर रहा है बल…
@ हर जवान को मिली ट्रेनिंग,संसद की सुरक्षा सर्वोपरि…
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर 2024 (ए)।
संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्कामुक्की मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को सीआईएसएफ ने कहा कि उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है। हालांकि सांसदों के आरोप पर वह चुप रहना ही पसंद करेगा।
बता दें कि संसद भवन परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। सीआईएसएफ के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने कहा कि घटना के दौरान बल ने उचित तरीके से और तय प्रोटोकॉल के अनुसार काम किया। झड़प के समय सीआईएसएफ की ओर से कोई चूक नहीं हुई।
प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं होती सांसदों की जांच
श्रीकांत किशोर ने कहा कि संसद में आने वाले सभी सांसदों की जांच प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं की जाती है। इसी साल जून में संसद भवन परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को मिली थी। सीआईएसएफ के खिलाफ शिकायतों के सवाल पर किशोर ने कहा कि सांसद, परिसर में काम करने वाले कर्मचारी और आगंतुक काम से बहुत संतुष्ट और खुश हैं।
जवानों को दी गई उचित ट्रेनिंग
श्रीकांत किशोर ने कहा कि हमने अपने जवानों को संसद की सुरक्षा के लिए उचित ट्रेनिंग दी है। सांसदों समेत सभी लोग परिसर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं। संसद की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने आगे कहा कि संसद का सुरक्षा विभाग सत्र के दौरान सदन में एक सीट से मिली नकदी समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य सवालों का जवाब देने में सक्षम है।
हथियारों को अंदर नहीं जाने दिया गया
सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (ऑपरेशन) श्रीकांत किशोर ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा,सीआईएसएफ की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि चूक से आपका मतलब है कि कुछ हथियारों को अंदर जाने दिया गया है तो मैं आपको बता सकता हूं कि किसी भी हथियार को अंदर जाने की अनुमति नहीं गई। किशोर ने कहा कि जब सांसद आरोप लगाएंगे तो बल चुप रहना पसंद करेगा।


Share

Check Also

लखनऊ@ अनुराग द्विवेदी को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी

Share ₹1 करोड़ की मांगी फिरौती जांच में जुटी पुलिसलखनऊ,24 दिसम्बर 2024 (ए)। लखनऊ के …

Leave a Reply