सूरजपुर@दैनिक घटती-घटना खबर का बड़ा असर: 9 जुआरी6 लाख 32 हजार 500 रूपए के साथ गिरफ्तार

Share

-जिला प्रतिनिधि-
सूरजपुर,22 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)।
दैनिक घटती-घटना की खबर एक बार फिर सत्य साबित हुई, दैनिक घटती-घटना ने 21 दिसंबर को बड़ी प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित करके बताया था कि सूरजपुर के रामकोला थाने के अंतर्गत बड़ा जुआ फड़ संचालित हो रहा है, जिस पर सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 जुआरी को पकड़ा जिसमें 6 लाख 32 हजार 500 रूपए जप्त किए गए, इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हो गया की घटती-घटना को जो जानकारी मिलती है तो वह सत्य के करीब होती है उसी को ही प्रकाशित किया जाता है, वैसे इस पूरी कार्यवाही को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक की तारीफ होनी चाहिए, जिन्होंने खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल इस पर कार्यवाही कराई और अवैध कारोबार को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक काफी सख्त दिख रहे हैं, अशफाक उल्लाह का मामला हो या फिर अन्य अवैध कारोबार का सभी पर वह अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस ने 09 अंतर्राज्जीय जुआडियों को जंगल में रेड मारकर धर दबोचा है। इनके पास से 6 लाख 32 हजार 5 सौ रूपये बरामद की गई है। मामला जिले के थाना रमकोला क्षेत्र के ग्राम खोड़ जंगल का है। जुआ खेलने की सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जंगल भेजा गया था। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध सजगता से लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 21.12.2024 के रात्रि में थाना रमकोला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि खोड़ जंगल में कई जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना से एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराने पर उन्होंने थाना रमकोला की एक बड़ी पुलिस टीम गठित कर पूर्ण सावधानी के साथ भेष बदलकर मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ग्रामीणों का भेष धारण कर पैदल चलकर मध्यप्रदेश-छाीसगढ़-झारखण्ड के बार्डर ग्राम खोड़ जंगल पहुंची और रेड कार्यवाही कर 9 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआडि़यों के पास व जुआ फड़ से 6 लाख 32 हजार 5 सौ रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआडि़यों के 9 नग मोबाईल, 6 नग मोटर सायकल एवं 1 नग कार भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक बार फिर जुआ फड़ संचालक एस कुमार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा…
ज्ञात हो कि एस कुमार जुआ फड़ संचालक है जो काफी लंबे समय से जुआ संचालित करता आ रहा है, जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में रहता है एक बार फिर कार्यवाही में वह बच निकला, उम्मीद थी कि एस कुमार भी जुआ की कार्यवाही में पकड़ा जाएगा पर वह काफी किस्मत वाला था कि पुलिस के चंगुल में नहीं फंसा ना जाने कैसे निकल गया।
एस कुमार को किस थाना प्रभारी ने पत्रकार को मारने की दी अनुमति?
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस कुमार को अपना जुआ फड़ संचालन को लेकर काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि लगातार खबर प्रकाशित हो रही है और वह पत्रकार को अपने प्रलोभन की जाल में फंसा नहीं पा रहा, जिस वजह से वह इतना आग बबूला हो गया है कि वह किसी के सामने यह कहता फिर रहा है कि पत्रकार तो बिकेगा नहीं अब उसे किसी थाना प्रभारी ने हाथ पैर तोड़ने की अनुमति दे दी है, अब वह पत्रकार का हाथ पैर तोड़ेगा…! अब देखना यह है कि इस घटना को एस कुमार के द्वारा कब अंजाम दिया जाता है?
पकड़े गए आरोपी
(1) आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम जैतपुर, थाना विन्ध नगर, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (2) अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथनगर, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (3) मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन उम्र 50 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया (4) शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम जयंत, थाना बिंधनगर, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (5) गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज उम्र 45 वर्ष ग्राम रमेशपुर, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (6) अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम उरती, थाना बै¸ढ़न जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (7) प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास उम्र 53 वर्ष ग्राम रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (8) उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम मलिया, थाना मलिया, जिला सीधी मध्यप्रदेश (9) अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम आसंदी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर।
कार्यवाही में शामील पुलिस टीम
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमकोला हीरालाल साहू, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक जीवन राम, रामा कुमार, सुनील सिंह, करन सिंह, रामप्रसाद व ईश्वर प्रसाद सक्रिय रहे।


Share

Check Also

लखनपुर,@दरिमा क्षेत्र से धान खरीद बिचौलिए उपार्जन केंद्र में खपा रहे धान

Share लखनपुर,24 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में इन दिनों बिचौलिए सक्रिय नज़र आ रहे …

Leave a Reply