कोरबा@एक ओर बाघ ने मवेशी का किया शिकार,तो वहीं तालाब से मगरमच्छ निकलकर मचाया हड़कंप

Share


कोरबा,22 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल क्षेत्र के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमण्डल के जंगल से आकर पसान और चैतमा के जंगल के बीच विचरण कर रहे बाघ ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखा है। पिछले दिनों वन विभाग द्वारा बाघ का लोकेसन ज्ञात होने पर आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को अलर्ट करने के साथ ही बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शनिवार रात इस बाघ ने जंगल के भीतर एक मवेशी का शिकार किया जिसकी तस्वीर वन विभाग के कैमरे में कैद हुई है। इस बाघ का मूवमेंट मरवाही ,पसान, पाली, चैतमा वन परिक्षेत्र के बीच बस्ती और रतखंडी ग्राम के आसपास लोकेशन बताता रहा है। रात में इसने एक मवेशी का शिकार भी किया है। बाघ मरवाही वन परिक्षेत्र से कटघोरा वन मण्डल के बीच लगातार मूवमेंट कर रहा है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीँ दूसरी ओर कल शनिवार रात 9 बजे ग्राम शिवपुर में तालाब से निकलकर सड़क के किनारे मगरमच्छ को ग्रामवासियों के द्वारा पकड़ा गया, जिसे ग्रामीणों ने रविवार सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम को सौंपा । वन कर्मियों के द्वारा उक्त मगरमच्छ को रेस्क्यू कर खारंग जलाशय खूंटाघाट रतनपुर में सुरक्षित छोड़ा ।


Share

Check Also

लखनपुर,@दरिमा क्षेत्र से धान खरीद बिचौलिए उपार्जन केंद्र में खपा रहे धान

Share लखनपुर,24 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में इन दिनों बिचौलिए सक्रिय नज़र आ रहे …

Leave a Reply