Breaking News

कोरबा,@संभागायुक्त महादेव कांवरे ने सतरेंगा में नल जल योजना के निरीक्षण के दौरान पानी पीकर स्वाद को परखा

Share


कोरबा,22 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने कलेक्टर अजीत वसंत, मुख्य अभियंता बिलासपुर संभाग संजय सिंह के साथ कोरबा विकासखण्ड के सतरेंगा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर नलों से पानी चालू कर के देखा और पानी पीकर पानी के स्वाद को परखा। संभागायुक्त श्री कांवरे ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे पेयजलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पानी की समस्या नल लग जाने से दूर हो गई है। अब उनके घरों में ही नल का पानी आता है। पीएचई विभाग के ईई श्री ए के बच्चन ने बताया कि सतरेंगा में लगभग डेढ़ हजार परिवारों को जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घर में पानी उपलध होता है। संभागायुक्त ने जिले में जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?

Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …

Leave a Reply