Breaking News

अंबिकापुर@सुशासन दिवस के अवसर पर लखनपुर जनपद के सभाकक्ष में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

Share


सैकड़ों किसानों को माइक्रो एटीएम का किया गया वितरण
अंबिकापुर,21 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य 21 दिसंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे से लखनपुर जनपद कार्यालय के सभापक्ष में सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कमलभान सिंह विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिनेश साहू, राजेंद्र जयसवाल, राकेश साहू नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,महेश्वर राजवाड़े, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने महात्मा गांधी और छाीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित किसानों को मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर छाीसगढ़ और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा कर छाीसगढ़ सरकार की उपलçधयां के बारे में बताया गया। किसान सम्मेलन में क्षेत्र से आए सैकड़ों किसानों को माइक्रो एटीएम का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया और पैसा निकालने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@क्या पार्टी समर्थित प्रत्याशी बनाने तक ही थी जिम्मेदारी,या फिर चुनाव जिताने का भी रखते हैं माद्दा?

Share भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों की रैली निकालकर नामांकन किया गया जमाजनपद सदस्य …

Leave a Reply