Breaking News

अंबिकापुर@भागमभाग व तनाव से बीमारियों से घिरा हुआ है मानव जीवन

Share


अंबिकापुर,21 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित एवं भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति जिला सरगुजा द्वारा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। दुर्गा मंदिर गांधी चौक में इस शिविर के माध्यम से सहयोग शिक्षक बनेंगे और आने वाले समय में हरिद्वार भी जाएंगे मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण लेने साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय योग ध्यान दिवस के अवसर पर योग ध्यान भी लगाया गया। वास्तव में आज योग ध्यान लगाने की बहुत आवश्यकता है। आज मानव जीवन भागमभाग दौड़ हो दो गया तनाव में बीमारियों में घिरा हुआ है। जिसके कारण उसकी रोग नशा, वासना, अपराध, सडक दुघर्टना, आत्महत्या कर रहे हैं। असमय मृत्यु को प्राप्त कर रहा है। इस समय मानव को बहुत योग ध्यान करने की आवश्यकता है तो हम सभी लोगों को मिलकर इस योग ध्यान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए और योग ध्यान करना चाहिए। इस शिविर अथवा योग ध्यान में योग शिक्षक कमलेश सोनी, संजय श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, डॉक्टर दिनेश सिंह, रवि गुप्ता, कालीन जायसवाल, राकेश मिश्रा, ललित श्रीवास्तव, मंजूषा भगत, बी भगत, नीलम राजवाड़े, अखिलेश सोनी, द्वितेन्द्र मिश्रा, प्रमोद चौधरी, मंगलेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिन्हा आदि लोगों उपस्थित थे।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply