अंबिकापुर,20 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी के सरईपानी निवासी बंधु राम पत्नी अनीता का छोटे भाई के साथ अवैध संबंध की शंका होने पर 17 दिसंबर की रात पहले तो बंधु अपने भाई को मारना चाहा परन्तु वह भाग निकला। उसके भागने के बाद पत्नी की जलती लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह इसकी सूचना ग्राम वासियों ने धौरपुर थाने में दी। इस पर थाना प्रभारी अश्विनी दीवान ने तत्काल अन्य स्टाफ के साथ सरईपानी जाकर जांच की व महिला के शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने बंधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना क्रम को बताया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …