अंबिकापुर,20 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक युवक ने नाबालिग लडकी का अपहरण कर उसके दस्तावेज में छेड़छाडकर उम्र बढ़ाकर अनुबंध के आधार पर शादी कर लिया था। मामले में पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पीडि़ता को भगाने, रखने व शपथ पत्र बनवाने के दौरान सहयोग करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारर कर जेल दाखिल कर दिया है।
पीडि़ता 25 अक्टूबर की सुबह स्कूल गई थी ग्राम सिधमा निवासी मिट्ठू राम उसे भगाकर ले गया था और उसके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज में छेड़छाड़ कर शपथ पत्र तैयार कर शादी कर लिया था और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। परिजन की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं सहयोगी गांधीनगर स्थित टुनी च्वाइस सेंटर के संचालक उपेंद्र कुमार बुनकर उम्र 38 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, प्रकरण सदर में पीडि़ता के मूल जन्म प्रमाण पत्र को अपडेट / जन्म तिथी को परिवर्तित करने वाली आरोपिया प्रमुख एएनएम सविता घोष पति किशोर घोष उम्र 47 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल सह आरोपी एक्समस तिग्गा जो पीडि़ता कों मुख्य आरोपी मिट्ठू रवि के साथ भगाने में एवं पीडि़ता के विवाह के संबंध में तैयार शपथ पत्र में लगातार सहयोग किया जाना पाये जाने पर आरोपी (04) एक्समस तिग्गा पिता खोड़वा तिग्गा तिग्गा उम्र 23 वर्ष साकिन सल्याडीह बांधपारा थाना बतौली कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करने में सहयोग किया जाना स्वीकार करते हुए किराया रूम से पीडित बालिका का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बरामद कराया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …