प्रतापपुर,19 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर स्थानीय रेस्ट हाउस में भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें संगठन ने मुकेश तायल को प्रतापपुर भाजपा मंडल का अध्यक्ष बनाया। चुनाव अधिकारी के रूप में सूरजपुर जिले के महामंत्री राजेश महलवाला एवं सूरजपुर जिले के कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी की उपस्थिति में एवं सभी स्थानीय वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ता जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ मंडल अध्यक्ष के दायित्व मिलने पर मुकेश तायल ने कहा पार्टी ने मुझपर जो विस्वाश किया है मैं उसके लिए हर जगह खरा उतरने की कोशिश रहेगी पार्टी एवम कार्यकर्ता मेरे लिए स्वरार्परि है पूर्व मंडल के कार्यकाल ने बहोत ही अच्छा काम किया है मैं उनके द्वारा किया हुआ कार्य को पार्टी के अनुसार आगे ले जाने का काम करूंगा जिसमें प्रमुख रूप से लाल संतोष सिंह,अजीत शरण सिंह प्रेमपाल अग्रवाल, अंबिका जाय सवाल, निलेश कुमार जायसवाल , कमल देव पांडे, चंद्रिका यादव, सुदामा राम यादव, कृष्ण प्रसाद सिंह, विजेंद्र कश्यप, विनोद श्रीवास,मनोज रकाम, संजय मरावी ,अशोक जायसवाल,आयुष्मान पटेल, पप्पू यादव,चंद्रदेव सिंह, राजनाथ सिंह, वासुदेव माझी,गुलाब तिवारी, हरिशंकर गुप्ता,अवधेश पांड,े अक्षय तिवारी, प्रवीण दुबे, नंदा यादव,कमल राजवाड़े, शिवचरण नापित,चंद्रिकायादव,राजेश कश्यप।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …