अम्बिकापुर,19 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। 3 दिन पूर्व लखनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बदमाशों द्वारा मारपीट कर बाइक लूटने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच की तो आरोप झूठा निकला। युवक सडक दुर्घटना में घायल हुआ था।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगा निवासी सिमरत राम की बाइक 15 दिसंबर की रात को सडक किखरे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। दुर्घटना में सिमरत गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद गांव के सरपंच ने आहत को अस्पताल पहुंचाया था और उसकी बाइक को अपने घर में सुरक्षित रख दिया था। इधर सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक ने घटना को बदलते हुए अपने साथ मारपीट व बाइक लूटने की घटना परिचारित कर दिया। जब पुलिस मामले की जांच की तो लूट की घटना झूठा निकला। मामले में पुलिस ने आरोपी सिमरत राम के विरुद्ध थाना लखनपुर में धारा 217, 281 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …