अम्बिकापुर@क्या संगठित साजिश के तहत बीजेपी ने सरगुजा जिला प्रशासन पर दबाव बना रेडक्रॉस का चुनाव स्थगित कराया

Share

अम्बिकापुर,19 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा के जिला पंचायत सभागार में आयोजित रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव के दौरान शर्मनाक दृश्य देखने को मिला। भाजपा के बौखलाए पदाधिकारियों ने आज रेडक्रॉस के चुनाव को उस दौरान बाधित कर दिया जब नियमसम्मत हो रहे चुनाव को वे लोग रोकने पहुँचे जो स्वयं खुद रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य तक नहीं हैं। भाजपा के चंद कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुलेआम चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया और रिटर्निंग ऑफिसर पर जबरदस्त दबाव डालकर चुनाव को निरस्त करवाया। न सिर्फ पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी से धक्का मुक्की हुई बल्कि जम कर नारेबाजी कर चुनाव को बाधित किया गया। यह पूरा घटनाक्रम दिखाता है कि सरगुजा का जिला प्रशासन सत्तासीन बीजेपी के आगे घुटने टेक चुका है। प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के दबाव में दिखी। बीजेपी के पदाधिकारियों ने न सिर्फ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, बल्कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार भी किया।
हम आपको बता दें कि सरगुजा रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव नवम्बर महीने में होना था। 3 नवम्बर को अधिसूचना जारी की गई थी,तब वोटर लिस्ट का प्रकाशन और दावा-आपत्ती बजी हुआ था। इसके बाद भाजपा समर्थित लोगों ने रायपुर राज्य कार्यालय में आपत्ती दर्ज कराते हुए चुनाव की तिथि बढ़ाने और नये सदस्यों को बनाने का समय मांगा। फिर से नई अधिसूचना निकाल कर 16 दिसंबर तक नये सदस्य बनाये गये और 17 दिसंबर को पुनः दूसरी बार वोटर लिस्ट जारी कर 19 दिसंबर को वोटिंग हेतु 12 बजे जिला पंचायत में चुनाव तय किया गया। किंतु नियमसम्मत हो रहा यह चुनाव जिला प्रशासन के फेलियर के कारण स्थगित करना पड़ा। ऐसा आरोप रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को जारी वोटर लिस्ट में कुछ 757 सदस्य थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित व वर्तमान चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के समर्थित लगभग 500 से ऊपर सदस्य लखनपुर, उडय़पुर, अम्बिकापुर ग्रामीण व शहर,लुंड्रा, मैनपाट, बतौली व सीतापुर से वोटिंग हेतु पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वोटरों की इसी भीड़ को देखते हुए भाजपा बौखला गई और मात्र 20-25 की संख्या में पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए चुनाव को बाधित कर दिया।
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि जिला प्रशासन की यह फेलियर लोकतंत्र और निष्पक्षता पर एक सीधा सा हमला है। पूरे जिले से पहुंचे रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों को सिर्फ इसलिए वापस होना पड़ा। क्यों कि भाजपा को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। इस पूरे मामले में देखा जाए तो यह घटना यह साबित करती है कि बीजेपी अपनी साा की भूख मिटाने के लिए हर संस्थान और प्रशासनिक तंत्र को अपने कजे में लेने पर आमादा है। उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है।
जिला प्रशासन का पुतला फूंका
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किये गये टिप्पणी को लेकर आहत कांग्रेस के द्वारा आज अम्बिकापुर के घड़ी चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चुनाव में जबरन भाजपा द्वारा बाधा उत्पन्न करने एवं प्रशासन की फेलियर को लेकर जिला प्रशासन का भी पुतला कांग्रेसीयों ने फुंका। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अम्बिकापुर के घड़ी चौक पर एकत्रित हुए और जम कर जिला प्रशासन तथा गृहमंत्री के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए दिखे। कांग्रेसियों को पुतला दहन से रोकने के लिये काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी, किन्तु पुलिस से बचते हुए कांग्रेसी नेताओं ने अलग-अलग दो पुतले फूंक दिये। पुतला दहन करने में सफल हुए। मिडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र पर से भरोसा उठ गया है और वे अर्नगल न सिर्फ प्रलाप कर रहे हैं बल्कि गृहमंत्री अमित शाह के रास्ते पर चल कर भाजपा जनमत का विरोध करने पर अमादा है जिसका ताजा उदाहरण आज सरगुजा जिला पंचायत के सभाकक्ष में देखने को मिला। यह जिला प्रशासन का फेलियर है।
सदस्यों को सूची में नहीं किया गया शामिल : भाजपा
भाजपा नेता अभिषेक शर्मा का कहना है कि रेड क्रॉस सोसायटी का चुनाव नियमानुसार होनी चाहिए थी। सामान्य सदस्य बनाए जाते हैं। मैंने 500 लोगों की सूची सीएमएचओ कार्यालय को दिया था। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा बनाया गया कि अभी हमारे पास रशिद नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा 5 दिसंबर को सूचना निकाल दी गई की 13 दिसंबर को चुनाव है। जबकि नियम अनुसार 30 दिन पहले की सूचना प्रेस के माध्यम से दी जानी चाहिए। जबकि इसकी जानकारी नहीं दी गई। आपçा के साथ हमलोगों ने आय-व्यय का हिसाब मांगा 79 लाख रुपए का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। 12 प्रश्रों का आपçा लगाया गया था। निराकरण नहीं होने पर मैंने आज आपçा दर्ज की और चुनाव स्थगित कराने की मांग की।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply