नई दिल्ली,@ भारत को लेकर एलन मस्क का आया बड़ा बयान

Share


नई दिल्ली,18 दिसम्बर 2024 (ए)। उत्तर-पूर्व भारत में इंडियन आर्मी और असम राइफल्स को घुसपैठियों के अड्डे से एलन मस्क की कंपनी स्पैक्स के स्टारलिंक इंटरनेट डिवाइसेस मिले हैं। खासतौर से मणिपुर के संघर्ष वाले इलाकों से. इसके बाद से सिक्योरिटी एजेंसियां, सेना और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। ये डिवाइसेस कई जिलों में मिले हैं। स्टारलिंक डिवाइसेस को सेना और असम राइफल्स ने चूड़ाचंद्रपुर, चंदेल, इम्फाल ईस्ट और कांगपोक्पी शहरों से भी जब्त किया है.। आमतौर पर जब भी ऐसा कोई छापा मारा जाता था तो उसमें सिर्फ हथियार,गोला-बारूद निकलता था लेकिन इस बार तो कम्यूनिकेशन के लिए एलन मस्क की कंपनी का बनाया इंटरनेट डिवाइस भी मिला है।
अगर ऐसे ही हाईटेक सैटेलाइट इंटरनेट घुसपैठियों को मिलता रहा तो ये देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होगा.। सिक्योरिटी फोर्सेस के लिए घुसपैठियों को हैंडल करना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि ये इलाका काफी दुरूह है। संचार की व्यवस्था कम थी लेकिन स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट से घुसपैठियों के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन होगा। हमले की प्लानिंग वगैरह होगी। वो कम्यूनिकेट करेंगे तो ज्यादा परेशानी बढ़ेगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply